जनवरी में निर्यात नौ प्रतिशत बढ़ा, व्यापार घाटे में भी हुई वृद्धि

नई दिल्ली। इस वर्ष जनवरी में देश का निर्यात 2438.39 करोड़ डॉलर रहा जो पिछले वर्ष इसी महीने के 2235.63 करोड़ डॉलर के निर्यात की तुलना में 9.07 प्रतिशत अधिक है। इस दौरान व्यापार घाटा भी बढ़कर 1629.84 करोड़ डॉलर पर पहुंच गया जबकि पिछले वर्ष जनवरी में यह राशि 990.48 करोड़ डॉलर रहा था।

आधिकारिक जानकारी के अनुसार अगस्त 2016 से जनवरी 2018 के बीच सिर्फ अक्टूबर 2017 को छोड़कर निर्यात में तेजी रही है। अक्टूबर 2017 में इसमें 1.1 प्रतिशत की गिरावट आयी थी।

इस अवधि में भारत ने 4068.24 करोड़ डॉलर का आयात किया जो पिछले वर्ष इसी महीने के 3226.11 करेाड़ डॉलर के आयात की तुलना में 26.10 प्रतिशत अधिक है। चालू वित्त वर्ष में अप्रैल से जनवरी के दौरान कुल मिलाकर 37905.20 करोड़ डॉलर का आयात किया गया जो पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि के 31016.04 करोड़ डॉलर की तुलना में 22.21 प्रतिशत अधिक है। जनवरी 2018 में जिन उत्पादों के आयात में सर्वाधिक तेजी रही है उनमें पेट्रोलियम, इलेक्ट्रानिक उत्पाद, मशीनरी, इलेक्ट्रिकल और नॉन इलेक्ट्रिकल उत्पाद, मोती, जवाहरात और कोयला आदि शामिल है।

जनवरी 2018 में जिन वस्तुओं के आयात में सबसे ज्यादा तेजी रही है उनमें इंजीनिरिंग उत्पाद, पेट्रोलियम उत्पाद, रत्न एवं आभूषण, कार्बनिक एवं अकार्बनिक रसायन और फार्मा उत्पाद शामिल है।

  • Related Posts

    भारत की अर्थव्यवस्था को मजबूत करने को तैयार स्टार्टअप

    राघवन ने कहा कि हम दुनिया में तीसरे सबसे बड़े स्टार्टअप पारिस्थितिकी तंत्र हैं. हमारे लिए कुछ अनुकूल परिस्थितियां जारी हैं. उन्होंने कहा कि पिछले सात-आठ साल में हमने संस्थापकों…

    सोना पहली बार 67 हजार पर पहुंचा:इस महीने अब तक 4 हजार रुपए से ज्यादा महंगा हुआ, चांदी भी 75,448 रुपए पर पहुंची

    सोना आज यानी गुरुवार (21 मार्च) कोऑल टाइम हाई पर पहुंच गया है। इंडिया बुलियन एंड ज्वेलर्स एसोसिएशन के मुताबिक, 10 ग्राम सोना 1,279 रुपए बढ़कर 66,968 रुपए पर पहुंच…