लाइव अपडेट: चौथे चरण में भी कांग्रेस आगे

भोपाल: मध्यप्रदेश में शिवपुरी जिले की कोलारस विधानसभा सीट और अशोकनगर जिले के मुंगावली सीट के उप-चुनाव की मतगणना आज सुबह 8 बजे से प्रारम्भ हो गई है. पहले दो चरणों में कांग्रेस आश्चर्यजनक रूप से भाजपा को पछाड़ कर आगे चल रही थी और अब चौथे चरण की मतगणना के बाद भी ज्योतिरादित्य सिंधिया और कमलनाथ का जादू बरक़रार है.

कोलारस में कांग्रेसी उम्मीदवार महेंद्र यादव ने भाजपा के देवेंद्र जैन को 1330 वोटों से पीछे छोड़ रखा है, यह अंतर पहले से थोड़ा कम तो हुआ है,लेकिन अभी भी कोलारस में महेंद्र यादव बने हुए हैं. वहीं मुंगावली में कांग्रेस उमीदवार बृजेन्द्र सिंह यादव को 3708 वोट मिले हैं और भाजपा की बाई साहब को 3563 वोट मिले है, इस तरह मुंगावली में भी कांग्रेस 145 मतों से आगे चल रही है.

पहले दो चरणों में बुरी तरह पिछड़ने के बाद भाजपा धीरे-धीरे वापसी करती दिखाई दे रही है और मतों का अंतर भी कम हो रहा है, अब देखना यह है कि, क्या भाजपा हर बार की तरह आखिरी में अपना पासा पलटेगी. वहीं आस पास मौजूद लोगों का कहना है कि, जनता शिवराज सरकार से नाख़ुश है, इसीलिए उन्होंने भाजपा को वोट नहीं दिए हैं.

  • Related Posts

    अमृत स्टेशन योजना के तहत विदिशा एवं साँची रेलवे स्टेशनों का होगा कायाकल्प, बनेगें देश के आधुनिक स्टेशन

     विदिशा / साँची विदिशा एवं साँची रेलवे स्टेशनों का अधिकारियों ने निरीक्षण किया। ये दोनों स्टेशन “अमृत स्टेशन योजना” के तहत पुनर्विकास के अंतर्गत हैं, और इस निरीक्षण का उद्देश्य…

    प्रयागराज महाकुंभ में रेलवे ने दोगुनी संख्या में यात्री ट्रेनों का संचालन किया, जिससे श्रद्धालुओं सहायता मिली

    जबलपुर  प्रयागराज महाकुंभ के दौरान पश्चिम मध्य रेलवे (पमरे) ने भारी यात्री दबाव के मध्य ट्रेनों को निर्धारित समय पर संचालित करने जोर दिया। इस समयबद्धता से रेलपथ पर अतिरिक्त…