रूसः प्रधानमंत्री पद के लिए पुतिन ने रखा मेदवेदेव के नाम का प्रस्ताव

मॉस्कोः चौथी बार रूस के राष्ट्रपति पद की शपथ लेने के बाद व्लादिमीर पुतिन ने संसद में प्रधानमंत्री पद के लिए वर्तमान पी.एम. दमित्री मेदवेदेव के नाम का प्रस्ताव पेश किया। रूसी सरकार के मुख्यालय क्रेमलिन ने एक बयान में कहा ‘‘ पुतिन ने प्रधानमंत्री नियुक्त करने की खातिर संसद की सहमति हासिल करने के लिए दमित्री मेदवेदेव की उम्मीदवारी सौंपी। ’’

52 साल के मेदवेदेव 2008 से 2012 के बीच रूस के राष्ट्रपति रह चुके हैं जबकि पुतिन रूसी संविधान द्वारा निर्धारित लगातार अधिकतम दो कार्यकाल के प्रावधान के चलते राष्ट्रपति नहीं बन पाए थे। इसके बाद एक समझौते के तहत पुतिन 2012 में फिर से राष्ट्रपति बन गए जबकि मेदवेदेव प्रधानमंत्री बने। दोबारा राष्ट्रपति बनने के बाद पुतिन का यह कदम इस बात की ओर संकेत करता है कि वह अपनी नीतियों को जारी रखना चाहते हैं।

  • Related Posts

    मनेन्द्रगढ़&भरतपुर में जल जागरूकता अभियान में महिलाओं की रही सक्रिय भागीदारी

    एमसीबी मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर जिले के मनेन्द्रगढ़ विकासखंड के ग्राम पसौरी एवं भरतपुर विकासखंड के ग्राम तिलौली-बहरासी में कलेक्टर  डी. राहुल वेंकट के निर्देशानुसार एवं लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के कार्यपालन अभियंता…

    मनेंद्रगढ़ राजस्व विभाग, पुलिस, एनएच एवं नगरपालिका की संयुक्त टीम का बड़ा एक्शन

    मनेंद्रगढ़ राजस्व विभाग, पुलिस, एनएच एवं नगरपालिका की संयुक्त टीम का बड़ा एक्शन   यातायात नियमों का सुचारू रूप से पालन कराने एवं उलंघन करने वालों पर चलाया संयुक्त अभियान…