कर्नाटक चुनाव: शिवराज सिंह पहुंचे बेलगाम, आज और कल करेंगे प्रचार

भोपाल. पूरे देश में सभी की निगाहें कर्नाटक विधानसभा चुनाव पर लगी हुई हैं. बीजेपी के सभी बड़े नेता इस चुनाव के प्रचार-प्रसार में लगे हुए हैं. इसी बीच मध्‍यप्रदेश के मुख्‍यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भी 9 मई बुधवार को 7 बजे प्राइवेट जेट से भोपाल से प्रस्थान कर 9 बजे बेलगाम एयरपोर्ट कर्नाटक पहुंचे. शिवराज सिंह चौहान कर्नाटक की दो दिवसीय यात्रा पर गए हैं. शिवराज यहां पार्टी के रोड शो के अलावा चुनावी सभा को भी संबोधित करेंगे.

दो दिन का प्रोग्राम
शिवराज सिंह चौहान भी 9 मई बुधवार को 7 बजे प्राइवेट जेट से भोपाल से प्रस्थान कर 9 बजे बेलगाम एयरपोर्ट कर्नाटक पहुंचे. इसके बाद कर्नाटक एयरपोर्ट से 10 बजे तेरदाल जिला बागलकोट पहुंचेंगे. वहां चुनावी सभा को संबोधित करेंगे. इसके बाद 12:30 पर तेरदाल से हुबली पहुंचेंगे जहां होटल डेनिसन में प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे. प्रेस कॉन्फ्रेंस के बाद हुबली से शाम 4 बजे गुब्बी जिला तुमकुर पहुंचेंगे और वहां रोड शो के साथ ही चुनावी सभा को संबोधित करेंगे. गुब्बी से शाम 6 बजे बेंगलुरू पहुंचेंगे और वहीं पर रात्रि विश्राम करेंगे. अगले दिन 10 मई को सुबह 9 बजे चिक्कापेठ (बेंगलुरू) में रोड शो करेंगे. इसके बाद 11:30 बजे मैसूर पहुंचेंगे और मैसूर में दोपहर 12 बजे रोड शो करेंगे. शाम 4 बजे प्राइवेट जेट से मैसूर से भोपाल के लिए निकलेंगे.

प्रधानमंत्री भी कर्नाटक में
कर्नाटक चुनाव प्रचार के आखिरी दौर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बीजेपी के लिए ताबड़तोड़ रैलियां करने में लगे हुए हैं. बुधवार (9 मई) को पीएम मोदी चार रैलियों को संबोधित करने वाले हैं. आधिकारिक जानकारी के मुताबिक प्रधानमंत्री मोदी सुबह 10.30 बजे बंगारापेट, 1.30 बजे चिक मंगलौर, 4.30 बजे बेलगांव, 7.30 बजे बीदर में जनसभा को संबोधित करेंगे. बंगारापेट, चिक मंगलौर, बेलगांव में प्रधानमंत्री मोदी की रैलियों और जनसभाओं के लिए कार्यकर्ताओं की ओर से खास तैयारी की गई, क्योंकि यह पहला मौका है जब प्रधानमंत्री इन जिलों में रैली कर रहे हैं.

12 मई को होंगे मतदान
कर्नाटक विधानसभा की 222 सीटों के लिए राज्य में 56,696 मतदान केंद्र स्थापित किए गए हैं, जिसमें 4,96,82,357 (4.96 करोड़) मतदाता अपने मतों का प्रयोग कर नई सरकार के गठन का मार्ग प्रशस्त करेंगे. मतदान 12 मई को होगा और मतगणना 15 मई को होगी.

  • Related Posts

    लड़कों की मोबाइल की वजह से नहीं हो रही शादी! MP के इस गांव में लोगों के सामने अजीबोगरीब समस्या

    सिवनी मोबाइल की वजह से पति-पत्नी में अनबन की खबरें तो आपने खूब सुनी होंगी लेकिन एक ऐसा इलाका है जहां मोबाइल की वजह से ही लड़कों की शादी नहीं…

    माधव टाइगर रिजर्व में छोड़ी नई बाघिन को भाया जंगल, पन्ना से आई बाघिन ने 24 घंटे में 15 किमी का क्षेत्र घूमा

    शिवपुरी  मध्य प्रदेश के शिवपुरी जिले के माधव टाइगर रिजर्व में मादा बाघ को छोड़ा गया है। जब से वह पिंजरे से छूटी है तभी से वह जंगल में घूम…