कठिन पिच पर बटलर का प्रदर्शन शानदार: फ्लेमिंग

जयपुरः राजस्थान राॅयल्स से कल मिली पराजय के बाद चेन्नई सुपर किंग्स के कोच स्टीफन फ्लेमिंग ने सलामी बल्लेबाज जोस बटलर की तारीफ करते हुए कहा कि इंग्लैंड के इस बल्लेबाज ने कठिन पिच पर उम्दा पारी खेली। बटलर ने 60 गेंद में नाबाद 95 रन बनाए जिसकी मदद से राजस्थान ने चेन्नई सुपर किंग्स को कल चार विकेट से हराया।

फ्लेमिंग ने कहा, ‘‘हमने उसके लिए रणनीति बनाई थी लेकिन कारगर साबित नहीं हुई। बटलर अलग ही लीग में थे। उसे जल्दी आउट कर लेते तो मैच का नतीजा कुछ और होता।’’ फ्लेमिंग ने कहा, ‘‘हमने बेन स्टोक्स को जल्दी आउट कर लिया लेकिन बटलर को नहीं कर सके। यह बेहतरीन मैच था और हम हाथ आए मौकों को भुना पाते तो प्रदर्शन बेहतर रहता।’’

उन्होंने कहा, ‘‘पावरप्ले के बाद हमने दो विकेट लिए तब भी मुकाबला बराबरी का था। हमें उम्मीद थी कि पिच धीमी होगी तो हमारे स्पिनरों को मदद मिलेगी। लेकिन इस पिच पर मध्यम तेज गेंदबाज ही चल रहे थे।’’ गेंदबाजों के प्रदर्शन के बारे में पूछने पर उन्होंने कहा, ‘‘वह बेहतर हो सकता था। लेकिन बटलर की पारी के कारण वे दबाव में आ गए थे।’’

  • Related Posts

    मनेंद्रगढ़ राजस्व विभाग, पुलिस, एनएच एवं नगरपालिका की संयुक्त टीम का बड़ा एक्शन

    मनेंद्रगढ़ राजस्व विभाग, पुलिस, एनएच एवं नगरपालिका की संयुक्त टीम का बड़ा एक्शन   यातायात नियमों का सुचारू रूप से पालन कराने एवं उलंघन करने वालों पर चलाया संयुक्त अभियान…

    इंडिया और वेस्टइंडीज मास्टर्स के बीच रायपुर में आज होगी भिड़ंत

    रायपुर नवी मुंबई स्थित डीवाई पाटिल स्टेडियम में 22 फरवरी को क्रिकेट के दिग्गजों का महादंगल यानी इंटरनेशनल मास्टर्स लीग (IML) का शानदार आगाज़ हुआ और अब तक इस लीग…