यात्रियों से यूजर चार्ज नहीं वसूलेगा भारतीय रेलवे

नई दिल्लीः भारतीय रेलवे ने स्पष्ट किया हवाई अड्डों की तरह रेल यात्रियों से यूजर डेवलपमेंट चार्ज लेने की उसकी कोई योजना नहीं है। इस तरह के कदम से करीब 30 फीसदी रेल यात्रियों पर असर पड़ सकता है। मीडिया में खबर आई थी कि रेलवे ने एयर कंडीशंड और चेयर कार टिकट पर यात्रा करने वाले यात्रियों से दस रुपए चार्ज करने का प्रस्ताव दिया है।

50 स्टेशनों का होगा पुनर्विकास
भरतीय रेलवे स्टेशन विकास निगम (आईआरएसडीसी) के प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी एसके लोहिया ने इस खबर को फर्जी बताया। उन्होंने बताया कि सरकार के पास फिलहाल इस तरह का कोई प्रस्ताव नहीं है। भारत में रेलवे स्टेशन के पुनर्विकास के लिए आईआरएसडी नोडल एजेंसी के तौर पर काम कर रही है। प्रधानमंत्री कार्यालय के साथ हाालिया समीक्षा बैठक में कुछ स्टेशनों के साथ परियोजना पर आगे बढ़ने की मंजूरी मिलने के बाद मंत्रालय शुरुआती चरण में 50 स्टेशनों का पुनर्विकास कर सकता है।

40 अरब रुपए की होगी जरुरत
स्टेशन के पुनर्विकास योजना का पहला चरण जल्द ही शुरू होगा और आईआरएसडीसी इसके लिए बाजार से करीब 40 अरब रुपए जुटा सकती है। पहले चरण में कम से कम 50 स्टेशनों का पुनर्विकास किया जाएगा। अगर आईआरएसडीसी बाजार से पैसे जुटाती है तो यह ऐसा करने वाली रेलवे की दूसरी इकाई होगी। इससे पहले भारतीय रेल वित्त निगम (आईआरएफसी) ने बाजार से पैसे जुटाए थे। पैसे जुटाने में बाजार से आसानी हो इसलिए रेलवे आईआरएसडीसी के साथ बनाओ-चलाओ और वापस करो (बीओटी) मॉडल के तहत स्टेशनों का पुनर्विकास करेगी।

  • Related Posts

    रायपुर : मुख्यमंत्री साय 8 मार्च को जशपुर के सलियाटोली में स्वास्थ्य परीक्षण शिविर और सामूहिक विव

    रायपुर : मुख्यमंत्री साय 8 मार्च को जशपुर के सलियाटोली में स्वास्थ्य परीक्षण शिविर और सामूहिक विवाह में होंगे शामिल मुख्यमंत्री साय 365 नवविवाहित जोड़ों को देंगे आशीर्वाद मुख्यमंत्री साय…

    मनेन्द्रगढ़&भरतपुर में जल जागरूकता अभियान में महिलाओं की रही सक्रिय भागीदारी

    एमसीबी मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर जिले के मनेन्द्रगढ़ विकासखंड के ग्राम पसौरी एवं भरतपुर विकासखंड के ग्राम तिलौली-बहरासी में कलेक्टर  डी. राहुल वेंकट के निर्देशानुसार एवं लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के कार्यपालन अभियंता…