सुबह उठते ही करें संंबल की समीक्षा उसके बाद दूसरे काम- मुख्यमंत्री शिवराज की कमिश्नर्स को दो टूक

भोपाल.मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सोमवार को प्रदेश के सभी संभागायुक्तों से दो टूक कह दिया है कि सुबह सबसे पहले संबल योजना की प्रगति की समीक्षा करें उसके बाद ही दूसरे काम करें। संबल योजना में हितग्राहियों को कोई परेशानी नहीं होना चाहिए। मुख्यमंत्री ने कलेक्टर्स को भी निर्देश दिए कि वे भी योजना की लगातार मॉनिटिरिंग करें। मुख्यमंत्री वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से संभागायुक्त और कलेक्टर से बात कर रहे थे। इसमें विधायकों ने भी अपनी बात रखी। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में सीएम ने कहा कि 11 जुलाई को सभी जिलों में बिजली बिल माफी प्रमाण पत्र देने और नए हितग्राहियों का पंजीयन कराने के लिए जिला स्तरीय कार्यक्रम आयोजित होगा। मुख्य कार्यक्रम जावरा में होगा। वे भी कार्यक्रम में उपस्थित रहेंगे। उन्होंने कहा कि बिजली बिल माफी और पंजीयन की प्रक्रिया लगातार चलती रहेगी। एक दिन प्रकाश पर्व भी मनाया जाएगा।

तत्काल छपवाएं फॉर्म
वीडिया कॉन्फ्रेंसिंग में इंदौर के विधायक सुदर्शन गुप्ता ने सीएम को जानकारी दी कि 200 रुपए फ्लैट रेट योजना के फॉर्म हितग्राहियों को नहीं मिल रहे हैं। इसकी जल्द व्यवस्था होना चाहिए। इस पर सीएम ने तत्काल फॉर्म छपवाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सभी को फॉर्म मिलें। एक अन्य विधायक ने कहा कि संबल योजना में अपेक्षाकृत कम पंजीयन हो रहे हैं।

एक भी पात्र योजना का लाभ लेने से वंचित न रहे
सीएम ने कहा कि कोई भी पात्र गरीब परिवार इस योजना का लाभ लेने से वंचित नहीं रहे। चौहान ने कहा कि वे संबल योजना और बकाया बिजली बिल माफी योजना की निरंतर समीक्षा करेंगे और हर दिन कम से कम चार जिला कलेक्टरों से बात करेंगे।

सीएम के निर्देश

– बिजली बिल माफ करने और पंजीयन कराने में जो भी कठिनाई आए उसका तत्काल समाधान हो।
– जन-प्रतिनिधि सुविधानुसार विधानसभावार भी बिजली बिल माफी के कार्यक्रम आयोजितकर सकते हैं।
– स्थानीय कार्यक्रमों में सांसद, जन-प्रतिनिधि, नगरीय पंचायत के प्रतिनिधि शामिल हों और गरीब हितग्राहियों को योजना का लाभ दिलवाएं।
– बरसात को देखते हुए पर्याप्त इंतजाम रखें।

  • Related Posts

    मध्य प्रदेश सरकार ने बजट में स्वास्थ्य क्षेत्र को और मजबूत करने के लिए बड़ा कदम उठाया

    भोपाल मध्य प्रदेश सरकार ने बजट में स्वास्थ्य क्षेत्र को और मजबूत करने के लिए बड़ा कदम उठाया है। वित्त मंत्री ने घोषणा की कि मेडिकल कॉलेजों में एमबीबीएस और…

    सर्वे भवंतु सुखिन: की भावना के अनुरूप है बजट : मध्यप्रदेश के विकास तथा ‘2047 के विकसित भारत’ को लक्षित करते हुए विकास की गति को बढ़ाने वाला बजट है : मंत्री पटेल

    भोपाल पंचायत एवं ग्रामीण विकास, श्रम मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विकसित भारत के विजन को साकार करते हुए मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के…