पुराना बकाया और सरल बिजली बिल का हितग्राहियों को आज मिलेगा प्रमाण-पत्र

खरगोन । बिजली कंपनी के भारी भरकम बिलों का झटका अब असंगठित श्रमिक और बीपीएल परिवारों को नहीं सहन करना पड़ेगा। प्रदेश सरकार ने ऐसे परिवारों के लिए दो महत्वपूर्ण योजना लांच की। इनमें जून माह तक के बिजली बिल की राशि माफ की जा रही है, वहीं जुलाई माह में बिजली की खपत के बदले महज 200 रुपए चुकाना पड़ेंगे।

योजना को लेकर मंगलवार दोपहर विद्युत वितरण कंपनी के कसरावद रोड स्थित अधीक्षण अभियंता कार्यालय पर पे्रेसवार्ता हुई। इसमें अधीक्षण यंत्री एएच शेख ने बताया कि बुधवार को कृषि उपज मंडी परिसर में ऊर्जा अधोसंरचना विकास पर्व मनाया जाएगा। इसमें मु यमंत्री बकाया बिल माफी और सरल बिल योजना के हितग्राहियों को लाभ दिया जाएगा। विद्युत वितरण कंपनी के कार्यपालन यंत्री आरके रंजन ने बताया कि समारोह में योजना के करीब 20 हजार हितग्राहियों को योजना से लाभांवित कर सर्टिफिकेट दिए जाएंगे। समारोह में जिले के प्रभारी मंत्री विजय शाह सहित अन्य शामिल होंगे। अफसरों के मुताबिक 1 लाख 86 हजार घरेलू उपभोक्ता, 95 हजार एकल बत्ती कनेक्शन, 5 लाख 20 हजार श्रमिकों का पंजीयन, 1 लाख 72 हजार बीपीएल परिवार, 90 करोड़ का जिले में बिजली कंपनी का बकाया हंै।

  • Related Posts

    प्रयागराज महाकुंभ में रेलवे ने दोगुनी संख्या में यात्री ट्रेनों का संचालन किया, जिससे श्रद्धालुओं सहायता मिली

    जबलपुर  प्रयागराज महाकुंभ के दौरान पश्चिम मध्य रेलवे (पमरे) ने भारी यात्री दबाव के मध्य ट्रेनों को निर्धारित समय पर संचालित करने जोर दिया। इस समयबद्धता से रेलपथ पर अतिरिक्त…

    चंद्र ग्रहण आज, करीब साढ़े तीन घंटे तक चलेगा, इन देशों में दिखाई देगा ग्रहण

    उज्जैन खगोलीय गणना के अनुसार आज साल का पहला पूर्ण चंद्र ग्रहण होगा। हालांकि यह ग्रहण भारत में दिखाई नहीं देगा। वर्ष 2025 में चार ग्रहण होंगे। इनमें दो चंद्र…