उम्मीद तो नहीं थी पर ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों ने सिडनी में भारत के खिलाफ दिखाया दम

नई दिल्ली । सिडनी वनडे मैच में ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों ने टीम इंडिया को चौंकाते हुए काफी अच्छी बल्लेबाजी की और स्कोर को 288 रन तक पहुंचा दिया। मैच की शुरुआत में जिस तरह से कप्तान फिंच आउट हुए उसके बाद ऐसा लग नहीं रहा था ये टीम इस स्कोर तक पहुंच पाएगी लेकिन बाद के बल्लेबाजों ने अच्छी बल्लेबाजी करते हुए अपनी टीम के लिए बोर्ड पर एक अच्छा टोटल खड़ा कर दिया।

ख्वाजा, मार्श व हैंड्सकौंब के अर्धशतक

कंगारू टीम के तीन बल्लेबाजों ने अर्धशतकीय पारी खेली और टीम को मजबूत स्थिति में ला दिया। भारत को पहली पारी में एरोन फिंच के तौर पर जल्दी ही सफलता मिल गई और जब मेजबान टीम का स्कोर सिर्फ आठ रन था फिंच आउट हो गए। इसके बाद 24 रन बनाकर ओपनर एलेक्स कैरी भी आउट हो गए। जब कैरी आउट हुए उस वक्त टीम का स्कोर 41 रन था। फिर चौथे विकेट के लिए उस्मान ख्वाजा और शॉन मार्श के बीच 92 रन की शानदार साझेदारी हुई। इस साझेदारी को जडेजा ने तोड़ा और ख्वाजा को 59 रन पर आउट कर दिया। उन्होंने 81 गेंदों का सामना करते हुए ये रन बनाए।

शॉन मार्श ने भी अच्छी बल्लेबाजी की और 54 रन बनाए। पांचवें विकेट के लिए मार्श और हैंड्सकौंब के बीच 53 रन की अहम साझेदारी हुई। छठे विकेट के लिए स्टॉयनिस और हैंड्सकौंब के बीच 68 रन की पार्टनरशिप हुई। हैंड्सकौंब ने 61 गेंदों पर 73 रन की शानदार पारी खेली। उन्हें भुवी ने आउट किया। इसके बाद स्टॉयनिस ने 43 गेंदों पर 47 रन बनाए और नाबाद रहे साथ ही मैक्सी ने भी पांच गेंदों पर नाबाद 11 रन बनाए। इस मैच की आखिरी दस ओवर में कंगारू बल्लेबाजों ने 93 रन बनाए।

भारत की तरफ से भुवनेश्वर कुमार व कुलदीप यादव ने दो-दो विकेट लिए जबकि रवींद्र जडेजा ने एक विकेट लिए।

  • Related Posts

    इंडिया और वेस्टइंडीज मास्टर्स के बीच रायपुर में आज होगी भिड़ंत

    रायपुर नवी मुंबई स्थित डीवाई पाटिल स्टेडियम में 22 फरवरी को क्रिकेट के दिग्गजों का महादंगल यानी इंटरनेशनल मास्टर्स लीग (IML) का शानदार आगाज़ हुआ और अब तक इस लीग…

    रायपुर : उद्योग मंत्री के प्रयासों से कोरबा में बिछेगा सड़कों का जाल, बजट में सौगातों की बौछार

    रायपुर कोरबा शहर समेत जिले को विकसित बनाने के क्रम में वाणिज्य, उद्योग एवं श्रम मंत्री लखन लाल देवांगन के सशक्त प्रयासों से 150 से अधिक सड़क परियोजना, सिंचाई परियोजना,…