Power cut in Madhya Pradesh : भोपाल में भाजपा ने निकाली लालटेन यात्रा

भोपाल। भाजपा ने कांग्रेस सरकार में हो रही बिजली कटौती के विरोध में पंचशील नगर में लालटेन यात्रा निकाली। पूर्व मुख्यमंत्री एवं राष्ट्रीय उपाध्यक्ष शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व में भाजपा नेताओं एवं कार्यकर्ताओं तथा नागरिकों ने हाथों में लालटेन लेकर कमलनाथ सरकार द्वारा की जा रही बिजली कटौती का पुरजोर विरोध किया।

इस मौके पर पूर्व मंत्री उमाशंकर गुप्ता, विश्वास सारंग, महापौर आलोक शर्मा, जिला भाजपा अध्यक्ष विकास विरानी, शंकर मकरोनिया एवं मंडल अध्यक्ष सहित पदाधिकारी, कार्यकर्ता और बड़ी संख्या में नागरिक भी मौजूद रहे।

उल्लेखनीय है कि मध्यप्रदेश में कांग्रेस सरकार के आने के बाद से बिजली कटौती पर राजनीति लगातार जारी है। प्रदेश के बड़े इलाके में बिजली कटौती का हाल यह है कि अब यह लोकसभा का मुद्दा भी बन गया है। भाजपा के कई वरिष्ठ नेता कांग्रेस के पुराने कार्यकाल की याद दिलाते हुए कमलनाथ सरकार पर यह आरोप लगाते रहे हैं कि निरंकुश व्यवस्था के कारण प्रदेश का आम नागरिक भीषण गर्मी में बिजली कटौती से परेशान है।

पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह के कार्यकाल में बिजली संकट की स्थिति यह थी कि ग्रामीण इलाकों में कई घंटों तक बिजली नहीं आती थी। भाजपा द्वारा दिग्विजय सिंह पर “मिस्टर बंटाधार” का आरोप लगाने में भी बिजली कटौती को एक बड़ा कारण माना जाता रहा है। राजधानी में भाजपा के वरिष्ठ नेताओं द्वारा आज निकाली गई लालटेन यात्रा नए इस विवाद को नए मुकाम पर पहुंचा दिया है।

  • Related Posts

    भोपाल में 1283 स्थानों पर प्रापर्टी की दरों में 18% तक की वृद्धि प्रस्तावित, कलेक्टर गाइडलाइन के लिए 19 मार्च तक सुझाव

    भोपाल कलेक्ट्रेट में गुरुवार को मूल्यांकन समिति की बैठक आयोजित की गई। इसमें पंजीयन विभाग के अधिकारियों ने वित्तीय वर्ष 2025- 26 की कलेक्टर गाइडलाइन का प्रस्ताव रखा। प्रस्ताव में…

    अमृत स्टेशन योजना के तहत विदिशा एवं साँची रेलवे स्टेशनों का होगा कायाकल्प, बनेगें देश के आधुनिक स्टेशन

     विदिशा / साँची विदिशा एवं साँची रेलवे स्टेशनों का अधिकारियों ने निरीक्षण किया। ये दोनों स्टेशन “अमृत स्टेशन योजना” के तहत पुनर्विकास के अंतर्गत हैं, और इस निरीक्षण का उद्देश्य…