चौकीदार चोर कहने से कुछ नहीं होता; मैं कहती हूं पूरा विपक्ष ही चोर है: जयाप्रदा

गुना. भारतीय जनता पार्टी की स्टार प्रचारक जयाप्रदा ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए गुरुवार को कहा कि राफेल डील के मामले में चौकीदार चोर कहने से कुछ नहीं होता, न्यायालय के कदम के बाद वे बौखला गए हैं। जयप्रदा राजगढ़ लोकसभा सीट से भाजपा के प्रत्याशी रोडमल नागर के पक्ष में चाचौड़ा विधानसभा क्षेत्र के बीनागंज में एक चुनावी सभा को संबोधित कर रही थीं।

उन्होंने कहा कि विपक्षी पार्टियां गठबंधन के नाम पर मोदी को डराने का प्रयास कर रही है, वे कहते हैं चौकीदार चोर हैं। मैं कहती हूं कि सारा विपक्ष चोर है। उन्होंने कहा कि इससे पहले मैं उत्तरप्रदेश में समाजवादी पार्टी में थी, वहां महिलाओं का सम्मान नही था, अब मैं गर्व के साथ कह सकती हूं कि भाजपा में पूरी तरह सुरक्षित हूं। जयप्रदा ने मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह पर भी निशाना साधते कहा कि आपका क्षेत्र है परंतु आपने विकास के नाम पर कुछ नहीं किया है। भोपाल से वह हार रहे हैं।

  • Related Posts

    अमृत स्टेशन योजना के तहत विदिशा एवं साँची रेलवे स्टेशनों का होगा कायाकल्प, बनेगें देश के आधुनिक स्टेशन

     विदिशा / साँची विदिशा एवं साँची रेलवे स्टेशनों का अधिकारियों ने निरीक्षण किया। ये दोनों स्टेशन “अमृत स्टेशन योजना” के तहत पुनर्विकास के अंतर्गत हैं, और इस निरीक्षण का उद्देश्य…

    प्रयागराज महाकुंभ में रेलवे ने दोगुनी संख्या में यात्री ट्रेनों का संचालन किया, जिससे श्रद्धालुओं सहायता मिली

    जबलपुर  प्रयागराज महाकुंभ के दौरान पश्चिम मध्य रेलवे (पमरे) ने भारी यात्री दबाव के मध्य ट्रेनों को निर्धारित समय पर संचालित करने जोर दिया। इस समयबद्धता से रेलपथ पर अतिरिक्त…