लोकसभा चुनाव 2019 के छठवें चरण में पड़े 63.84 फीसदी वोट, अब तक का सबसे कम मतदान

नई दिल्ली: लोकसभा चुनाव 2019 (Lok Sabha Elections 2019) के छठवें चरण में एक केन्द्र शासित प्रदेश और छह राज्यों की 59 सीटों पर रविवार को 63.48 प्रतिशत मतदान दर्ज हुआ. 2014 के चुनाव में 63.37 प्रतिशत मतदान हुआ था. चुनाव आयोग ने रविवार को यह जानकारी दी. चुनाव आयोग के मतदान प्रतिशत से जुड़े एंड्रॉयड ऐप के अनुसार रात नौ बजे 63.48 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया. चुनाव आयोग ने कहा कि ये अंतिम आंकड़े नहीं हैं.

इससे पहले के पांच चरणों की बात करें तो पहले चरण में सबसे ज्यादा 69.50 प्रतिशत मतदान हुआ था. दूसरे चरण में 69.44 प्रतिशत, तीसरे चरण में 68.40 प्रतिशत, चौथे चरण में 65.51 प्रतिशत जबकि पांचवें चरण में करीब 65 प्रतिशत मतदान हुआ.

पश्चिम बंगाल में पिछले चुनाव के मुकाबले इस चरण के मतदान प्रतिशत में कमी आई है. पिछले चुनाव में यहां 84.95 प्रतिशत मतदान हुआ था जबकि इस बार 80.35 प्रतिशत मतदान हुआ है. हरियाणा में 67.35 प्रतिशत मतदान हुआ है जबकि झारखंड में 65.17 प्रतिशत मतदान हुआ. बिहार में रविवार को छठे चरण में आठ सीटों पर मतदान हुआ. इसके अलावा हरियाणा की सभी 10, दिल्ली की सभी सात, झारखंड की चार, मध्य प्रदेश की आठ, उत्तर प्रदेश की 14 और पश्चिम बंगाल की आठ सीटों पर मतदान हुआ. चुनाव आयोग ने कहा कि अंतिम मतदान प्रतिशत में वृद्धि हो सकती हैं क्योंकि कई जगहों पर अब भी मतदान हो रहा है.

  • Related Posts

    मनेन्द्रगढ़&भरतपुर में जल जागरूकता अभियान में महिलाओं की रही सक्रिय भागीदारी

    एमसीबी मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर जिले के मनेन्द्रगढ़ विकासखंड के ग्राम पसौरी एवं भरतपुर विकासखंड के ग्राम तिलौली-बहरासी में कलेक्टर  डी. राहुल वेंकट के निर्देशानुसार एवं लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के कार्यपालन अभियंता…

    मनेंद्रगढ़ राजस्व विभाग, पुलिस, एनएच एवं नगरपालिका की संयुक्त टीम का बड़ा एक्शन

    मनेंद्रगढ़ राजस्व विभाग, पुलिस, एनएच एवं नगरपालिका की संयुक्त टीम का बड़ा एक्शन   यातायात नियमों का सुचारू रूप से पालन कराने एवं उलंघन करने वालों पर चलाया संयुक्त अभियान…