World Cup 2019: शमी के सैल्यूट मजाक पर कॉटरेल का हिंदी में जवाब- नकल करना ही सबसे बड़ी चापलूसी

नई दिल्ली । गुरुवार को भारत और वेस्टइंडीज के बीच खेले गए मैच में तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने वेस्टइंडीज के खिलाड़ी शेल्डल कॉटरेल के आउट होने के बाद उन्हीं की स्टाइल में सेल्यूट कर उनका मजाक बनाया था। शमी का यह मजाक सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुआ था और कई लोगों ने इसका विरोध भी किया था। अब वेस्टइंडीज खिलाड़ी ने खुद सोशल मीडिया पर इस मजाक जवाब दिया है। कॉटरेल ने शमी को तंज कसते हुए उनकी गेंदबाजी की तारीफ की और मजाक बनाने का विरोध भी किया।

कोट्रेल ने किसी एक खबर को रीट्वीट करते हुए लिखा है- ‘काफी मजा आया! शानदार गेंदबाजी. नकल करना ही सबसे बड़ी चापलूसी है.’ हालांकि उन्होंने खुद इस मामले में जवाब देकर विवाद को बढ़ने से रोक लिया है, लेकिन लोग अभी भी शमी के इस रिएक्शन पर प्रतिक्रिया दे रहे हैं। मैच के बाद शमी की फोटो और विराट कोहली का वीडियो काफी शेयर किया जा रहा था।

आपको बता दें कि भारत-वेस्टइंडीज मैच में शेल्डल कॉटरेल को आउट करने के बाद शमी ने कॉटरेल की तरह ‘आर्मी वाला’ रिएक्शन दिया और कॉटरेल के विकेट को उन्हीं की तरह सैल्यूट कर सेलिब्रेट किया। शमी के इस रिएक्शन के बाद टीम इंडिया के खिलाड़ी भी शमी का साथ देते हुए दिखाई दिए थे।

बता दें कि वेस्टइंडीज के तेज गेंदबाज शेल्डन कॉटरेल विकेट लेने के बाद दमदार तरीके से इसे सेलिब्रेट करते हैं। शेल्डन कॉटरेल जब भी किसी बल्लेबाज को पवेलियन भेजते हैं तो सबसे पहले वे परेड करते हैं और फिर बल्लेबाज को सलामी देकर दोनों हाथ ऊपर करके जोर से हंसते हैं। बीते कुछ दिनों में इनके जश्न को खूब पसंद किया जा रहा है।

  • Related Posts

    इंडिया और वेस्टइंडीज मास्टर्स के बीच रायपुर में आज होगी भिड़ंत

    रायपुर नवी मुंबई स्थित डीवाई पाटिल स्टेडियम में 22 फरवरी को क्रिकेट के दिग्गजों का महादंगल यानी इंटरनेशनल मास्टर्स लीग (IML) का शानदार आगाज़ हुआ और अब तक इस लीग…

    रायपुर : उद्योग मंत्री के प्रयासों से कोरबा में बिछेगा सड़कों का जाल, बजट में सौगातों की बौछार

    रायपुर कोरबा शहर समेत जिले को विकसित बनाने के क्रम में वाणिज्य, उद्योग एवं श्रम मंत्री लखन लाल देवांगन के सशक्त प्रयासों से 150 से अधिक सड़क परियोजना, सिंचाई परियोजना,…