कांग्रेस के लोकसभा सांसदों के साथ सोनिया गांधी की बैठक शुरू, पहली बार कर रही हैं मुलाकात

नई दिल्ली । यूपीए अध्यक्ष और कांग्रेस नेता सोनिया गांधी की पार्टी सांसदों के साथ बैठक शुरू हो गई है।सोनिया गांधी लोकसभा चुनाव के बाद पहली बार कांग्रेस के 52 लोकसभा सांसदों के साथ संसद भवन में मुलाकात कर रही हैं।

इससे पहले सोमवार शाम को सोनिया गांधी ने पार्टी के नव निर्वाचित सांसदों को संबोधित किया था। इस दौरान कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी, लोकसभा में कांग्रेस के नेता अधीर रंजन चौधरी और के सुरेश ने भी सांसदों से बात की। दरअसल ये मुलाकात कांग्रेस पार्टी के उन्मुखीकरण कार्यक्रम का एक हिस्सा थी।

कांग्रेस नेता के सुरेश ने बताया कि नए सांसदों को संसदीय कार्यवाही के बारे में ज्यादा कुछ नहीं पता। इस कार्यक्रम के तहत उन सभी सांसदों को ट्रेनिंग दी गई। बता दें कि नई लोकसभा में कांग्रेस पार्टी के 52 सांसद हैं, जिनमें से 31 पहली बार चुनकर लोकसभा पहुंचे हैं।

  • Related Posts

    मनेंद्रगढ़ राजस्व विभाग, पुलिस, एनएच एवं नगरपालिका की संयुक्त टीम का बड़ा एक्शन

    मनेंद्रगढ़ राजस्व विभाग, पुलिस, एनएच एवं नगरपालिका की संयुक्त टीम का बड़ा एक्शन   यातायात नियमों का सुचारू रूप से पालन कराने एवं उलंघन करने वालों पर चलाया संयुक्त अभियान…

    इंडिया और वेस्टइंडीज मास्टर्स के बीच रायपुर में आज होगी भिड़ंत

    रायपुर नवी मुंबई स्थित डीवाई पाटिल स्टेडियम में 22 फरवरी को क्रिकेट के दिग्गजों का महादंगल यानी इंटरनेशनल मास्टर्स लीग (IML) का शानदार आगाज़ हुआ और अब तक इस लीग…