मध्य प्रदेश में फिट हैं सभी IAS अधिकारी! सामान्य प्रशासन विभाग ने केंद्र सरकार को भेजी रिपोर्ट

भोपालः मध्य प्रदेश में सभी IAS अधिकारी फिट हैं और उन्हें अपना काम अच्छी तरीके से आता है. ये दावा है मध्य प्रदेश सरकार का. दरअसल, हाल ही में मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के सामान्य प्रशासन विभाग ( General administration department) ने प्रदेश के 160 IAS अधिकारियों की पिछले साल जुलाई से दिसंबर तक और इस साल जनवरी से जून तक की रिव्यू रिपोर्ट केंद्र सरकार को भेजी है, जिसमें सभी IAS अधिकारियों को फिट बताया गया है. यही नहीं रिपोर्ट में सभी अधिकारियों को अपने काम में भी कुशल बताया गया है.

सूत्रों के हवाले से खबर है कि रिपोर्ट के मुताबिक, प्रदेश के किसी भी अधिकारी को काम अच्छी तरह से ना करने की वजह से हटाना नहीं पड़ा और ना ही उसे अनिवार्य सेवानिवृत्ति देने की जरूरत है. सभी का काम संतोषजनक है और सभी अधिकारी अपने काम में दक्ष हैं. इसलिए प्रदेश में किसी अधिकारी को अनिवार्य सेवानिवृत्ति देने की जरूरत नहीं पड़ी.

प्रदेश सरकार की ओर से अधिकारियों के कामों का रिव्यू 25-50 फॉर्मूले के तहत किया जाता है. यानी 50 साल की उम्र और 25 साल की सेवा पूरी करने वाले अधिकारियों के कामों का रिव्यू किया गया. साथ ही प्रदेश सरकार की ओर से 15 साल की सेवा पूरी करने वाले अधिकारियों के कामों का भी रिव्यू कराया गया है और इनके काम को भी संतोषजनक बताया गया है.

  • Related Posts

    अमृत स्टेशन योजना के तहत विदिशा एवं साँची रेलवे स्टेशनों का होगा कायाकल्प, बनेगें देश के आधुनिक स्टेशन

     विदिशा / साँची विदिशा एवं साँची रेलवे स्टेशनों का अधिकारियों ने निरीक्षण किया। ये दोनों स्टेशन “अमृत स्टेशन योजना” के तहत पुनर्विकास के अंतर्गत हैं, और इस निरीक्षण का उद्देश्य…

    प्रयागराज महाकुंभ में रेलवे ने दोगुनी संख्या में यात्री ट्रेनों का संचालन किया, जिससे श्रद्धालुओं सहायता मिली

    जबलपुर  प्रयागराज महाकुंभ के दौरान पश्चिम मध्य रेलवे (पमरे) ने भारी यात्री दबाव के मध्य ट्रेनों को निर्धारित समय पर संचालित करने जोर दिया। इस समयबद्धता से रेलपथ पर अतिरिक्त…