Petrol Diesel Rate Today: शनिवार को फिर बदले पेट्रोल-डीजल के दाम

नई दिल्ली । शनिवार को पेट्रोल- डीजल की कीमतों में बदलाव देखने को मिला। आज दिल्ली में पेट्रोल 09 पैसे प्रति लीटर महंगा होकर 74.44 रुपए प्रति लीटर हो गया है। वहीं डीजल का रेट 05 पैसे प्रति लीटर सस्ता हुआ है। इस कटौती के बाद दिल्ली में डीजल 65.79 रुपए प्रति लीटर हो गया है। इंडियन ऑयल की वेबसाइट के मुताबिक, आज मुंबई में एक लीटर पेट्रोल 80.10 रुपये में मिल रहा है। वहीं, डीजल 5 पैसे सस्ता होकर 69.01 रुपये प्रति लीटर हो गया है। इसी तरह कोलकाता में एक लीटर पेट्रोल की कीमत 77.12 रुपये है जबकि डीजल का दाम 68.20 रुपये प्रति लीटर हो गया है।

चेन्नई में पेट्रोल 9 पैसे सस्ता होने के बाद आज 77.38 रुपये प्रति लीटर में बिक रहा है, जबकि एक लीटर डीजल की कीमत 69.54 रुपये है। नोएडा में एक लीटर पेट्रोल की कीमत 75.85 प्रति लीटर है, वहीं, डीजल 5 पैस सस्ता होने के बाद 66.10 रुपये प्रति लीटर में बिक रहा है। गुरुग्राम में पेट्रोल की कीमत 74.05 प्रति लीटर है और डीजल 65.13 प्रति लीटर में बिक रहा है।

मालूम हो कि देश में पेट्रोल और डीजल की खुदरा कीमतें क्रूड ऑयल की वैश्विक कीमतें और रुपया-डॉलर के विनिमय दर पर निर्भर करता है क्‍योंकि भारत अपनी कुल जरूरत का लगभग 80 फीसद तेल का आयात करता है।

  • Related Posts

    रायपुर : मुख्यमंत्री साय 8 मार्च को जशपुर के सलियाटोली में स्वास्थ्य परीक्षण शिविर और सामूहिक विव

    रायपुर : मुख्यमंत्री साय 8 मार्च को जशपुर के सलियाटोली में स्वास्थ्य परीक्षण शिविर और सामूहिक विवाह में होंगे शामिल मुख्यमंत्री साय 365 नवविवाहित जोड़ों को देंगे आशीर्वाद मुख्यमंत्री साय…

    मनेन्द्रगढ़&भरतपुर में जल जागरूकता अभियान में महिलाओं की रही सक्रिय भागीदारी

    एमसीबी मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर जिले के मनेन्द्रगढ़ विकासखंड के ग्राम पसौरी एवं भरतपुर विकासखंड के ग्राम तिलौली-बहरासी में कलेक्टर  डी. राहुल वेंकट के निर्देशानुसार एवं लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के कार्यपालन अभियंता…