Gold Futures price: सोने-चांदी की वायदा कीमतों में आई काफी गिरावट, जानिए क्या चल रहा है भाव

नई दिल्ली । सोने-चांदी के वायदा भाव (Futures Price) में आज मंगलवार को भी गिरावट देखने को मिल रही है। मंगलवार को सुबह 11 बजकर 49 मिनट पर MCX एक्सचेंज पर पांच फरवरी 2020 के सोने के वायदा भाव में 0.30 फीसद या 114 रुपये की गिरावट देखी जा रही थी। इस गिरावट से पांच फरवरी 2020 की सोने की वायदा कीमत 37,835 रुपये प्रति दस ग्राम पर ट्रेंड कर रही थी।

चांदी के वायदा भाव में मंगलवार को भी गिरावट देखने को मिली है। एमसीएक्स एक्सचेंज पर पांच मार्च 2020 का चांदी का वायदा भाव मंगलवार सुबह 11 बजकर 51 मिनट पर 0.25 फीसद या 110 रुपये की गिरावट के साथ ट्रेंड कर रहा था। इस गिरावट से पांच मार्च 2020 का चांदी का वायदा भाव 44,620 रुपये प्रति किलोग्राम पर बना हुआ था।

वहीं, तीन अप्रैल 2020 की सोने की वायदा कीमत में भी मंगलवार को गिरावट देखी जा रही है। एमसीएक्स एक्सचेंज पर मंगलवार सुबह 11 बजकर 53 मिनट पर 5 अप्रैल 2020 का सोने का वायदा भाव 0.23 फीसद या 87 रुपये की गिरावट के साथ 37,877 रुपये प्रति 10 ग्राम पर ट्रेंड कर रहा था।

गौरतलब है कि सोमवार को एचडीएफसी सिक्युरिटीज के अनुसार, सोने में 161 रुपये की गिरावट दर्ज की गई थी। इससे सोमवार को सोने का भाव 38,718 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था। उधर चांदी में सोमवार को 425 रुपये की भारी गिरावट देखी गई थी। इससे चांदी का भाव सोमवार को 45,730 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुआ था।

वैश्विक स्तर की बात करें, तो ब्लूमबर्ग के अनुसार, मंगलवार को सोने का हाजिर भाव 0.12 फीसद की गिरावट के साथ 1460.73 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेंड कर रहा था। उधर चांदी का हाजिर भाव 0.14 फीसद की गिरावट के साथ 16.89 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेंड कर रहा था।

क्रूड ऑयल की बात करें, तो मंगलवार को भी इसके वायदा भाव में तेजी देखने को मिल रही है। MCX एक्सचेंज पर मंगलवार को 11 बजकर 58 मिनट पर 18 दिसंबर 2019 का क्रूड ऑयल का वायदा भाव 0.37 फीसद या 15 रुपये की तेजी के साथ ट्रेंड कर रहा था। इस तेजी से 18 दिसंबर 2019 का क्रूड ऑयल का वायदा भाव 4023 रुपये प्रति बैरल पर बना हुआ था।

  • Related Posts

    मनेन्द्रगढ़&भरतपुर में जल जागरूकता अभियान में महिलाओं की रही सक्रिय भागीदारी

    एमसीबी मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर जिले के मनेन्द्रगढ़ विकासखंड के ग्राम पसौरी एवं भरतपुर विकासखंड के ग्राम तिलौली-बहरासी में कलेक्टर  डी. राहुल वेंकट के निर्देशानुसार एवं लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के कार्यपालन अभियंता…

    मनेंद्रगढ़ राजस्व विभाग, पुलिस, एनएच एवं नगरपालिका की संयुक्त टीम का बड़ा एक्शन

    मनेंद्रगढ़ राजस्व विभाग, पुलिस, एनएच एवं नगरपालिका की संयुक्त टीम का बड़ा एक्शन   यातायात नियमों का सुचारू रूप से पालन कराने एवं उलंघन करने वालों पर चलाया संयुक्त अभियान…