मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना राकेश के परिवार का भरण-पोषण कर बनी सहारा (खुशियों की दास्तां)

मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना जीवाजीगंज ग्वालियर निवासी श्री राकेश कुशवाह के परिवार के भरण-पोषण का सहारा बनी है। श्री राकेश कुशवाह ने हथकरघा विभाग की मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना के तहत पाँच लाख की सहायता ओरिएन्टल बैंक ऑफ कॉमर्स एसएमई क्लस्टर ग्वालियर से प्राप्त कर एल्यूमीनियम सेक्शन का व्यवसाय शुरू किया। योजना के तहत एक लाख 50 हजार रूपए की मार्जिन मनी का लाभ मिला। योजना के माध्यम से स्वयं श्री राकेश को रोजगार प्राप्त हुआ। वहीं अपने 10 अन्य साथियों को भी एल्यूमीनियम सेक्शन व्यवसाय से सीधा रोजगार दे रहे हैं। अब इन्हें किसी अन्य दुकान पर रोजगार तलाशने नहीं जाना पड़ रहा है।

श्री राकेश कुशवाह ने बताया कि योजना का लाभ लेने से पहले इसी व्यवसाय से दूसरों के यहां कार्य करने पर 10 हजार रूपए प्रतिमाह प्राप्त होने थे। जो अब प्रतिमाह 30 हजार की आय हो रही है। लिए गए ऋण की किस्त भी समय पर जमा कर रहे हैं। आज इस व्यवसाय से उनके परिवार का भरण-पोषण बेहतर ढंग से हो रहा है।

श्री राकेश का कहना है कि मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना उनके परिवार के भरण-पोषण में सहायक बनने के साथ अन्य 10 लोगों को रोजगार देने में सहायक बनी है।

  • Related Posts

    माधव टाइगर रिजर्व में छोड़ी नई बाघिन को भाया जंगल, पन्ना से आई बाघिन ने 24 घंटे में 15 किमी का क्षेत्र घूमा

    शिवपुरी  मध्य प्रदेश के शिवपुरी जिले के माधव टाइगर रिजर्व में मादा बाघ को छोड़ा गया है। जब से वह पिंजरे से छूटी है तभी से वह जंगल में घूम…

    भोपाल में 1283 स्थानों पर प्रापर्टी की दरों में 18% तक की वृद्धि प्रस्तावित, कलेक्टर गाइडलाइन के लिए 19 मार्च तक सुझाव

    भोपाल कलेक्ट्रेट में गुरुवार को मूल्यांकन समिति की बैठक आयोजित की गई। इसमें पंजीयन विभाग के अधिकारियों ने वित्तीय वर्ष 2025- 26 की कलेक्टर गाइडलाइन का प्रस्ताव रखा। प्रस्ताव में…