मध्य प्रदेश के सरकारी कर्मचारियों के लिए बड़ी खबर, जल्द खुल सकता है प्रमोशन का रास्ता

भोपाल: मध्य प्रदेश के सरकारी कर्मचारिया का प्रमोशन लंबे समय से रुका पड़ा है. सरकारी कर्मचारी अपने प्रमोशन की राह ताक रहे हैं. कमलनाथ सरकार इन कर्मचारियों के प्रमोशन को जल्द ही हरी झंडी दिखा सकती है. मार्च में सरकारी कर्मचारियों के प्रमोशन का रास्ता साफ हो सकता है. राज्य सरकार प्रमोशन का फार्मूला तैयार करने में जुट गई है.

आपको बता दें कि मध्य प्रदेश के सरकारी दफ्तरों में 2016 से प्रमोशन बंद है. सामान्य प्रशासन मंत्री गोविंद सिंह ने कहा कि कर्मचारियों को प्रमोशन देने के लिए तीन फार्मूले के जरिए रास्ता निकालेंगे. गोविंद सिंह ने कहा, ”पहला रास्ता है कोर्ट से इजाजत लेकर, दूसरा रास्ता है क्रमोन्नति देकर और तीसरा रास्ता है दिग्विजय सरकार के वक्त की व्यवस्था लागू कर कर्मचारियों को प्रमोशन दें.”

गोविंद सिंह ने कहा कि सरकारी दफ्तरों में प्रमोशन फिर से शुरू करने को लेकर मुख्यमंत्री कमलनाथ गंभीर हैं. सरकारी कर्मचारी संगठनों ने नई सरकार से इस समस्या का हल निकालने के लिए गुहार लगाई थी. कमलनाथ सरकार ने पिछले दिनों कई वरिष्ठ वकीलों और विशेषज्ञों से इस मामले में कानूनी सलाह ली है.

मध्य प्रदेश हाईकोर्ट 30 अप्रैल 2016 को मप्र लोकसेवा अधिनियम 2002 खारिज किए जाने के बाद से राज्य में अब तक 30 हजार से ज्यादा कर्मचारी बिना प्रमोशन लिए रिटायर हो चुके हैं. मध्य प्रदेश के सरकारी दफ्तरों में 70 हजार से अधिक कर्मचारी अपने प्रमोशन के इंतजार में बैठे हैं.

  • Related Posts

    मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र और छत्तीसगढ़ पुलिस नक्सलवाद को खत्म करने के लिए मिलकर रणनीति बनाएंगी

    भोपाल  केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने अगले वर्ष तक देश से नक्सलवाद की समस्या को समाप्त करने का लक्ष्य रखा है। नक्सली मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र और छत्तीसगढ़ को एक…

    30 मार्च से चैत्र नवरात्र की होगी शुरुआत, रेवती नक्षत्र से आरंभ साधना 5 गुना शुभ फल प्रदान करेगी माँ

    उज्जैन चैत्र शुक्ल प्रतिपदा पर 30 मार्च को देवी आराधना का पर्व चैत्र नवरात्र का आरंभ होगा। तिथि मतांतर से इस बार नवरात्र आठ दिन के रहेंगे। खास बात यह…