Ind Vs Eng: बस एक शतक.. और रोहित शर्मा बन जाएंगे विश्व के एकमात्र 'ऐसे' बल्लेबाज़

नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट टीम आज रोहित शर्मा की कप्तानी में इंग्लैंड के खिलाफ उसी के घर में तीन मैचों की ODI सीरीज की शुरुआत करेगी। पहला मुकाबला लंदन के द ओवल में आज खेला जाएगा। इस सीरीज में टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा के पास एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम करने का सुनहरा अवसर है।

रोहित अगर तीन मैचों की श्रृंखला में एक भी शतक लगाते हैं, तो वह मास्टर ब्लास्टर के नाम से मशहूर सचिन तेंदुलकर के साथ साउथ अफ्रीका के दिग्गज खिलाड़ी एबी डिविलियर्स और पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर सईद अनवर का एक अनोखा रिकॉर्ड तोड़ देंगे। यह किसी एक देश (विदेश) में सबसे अधिक सेंचुरी लगाने का रिकॉर्ड है। अभी रोहित, सचिन, डिविलियर्स और अनवर ने किसी एक देश (विदेश) में खेलते हुए बराबर 7-7 शतक लगाए हैं। रोहित ने यह सभी शतक इंग्लैंड की सरजमीं पर लगाए हैं। जबकि सचिन और अनवर ने अपने 7 शतक UAE में लगाए हैं। वहीं, डिविलियर्स ने अपने शतक भारतीय जमीन पर खेलते हुए लगाए थे।

अगर रोहित इंग्लैंड की धरती पर खेलते हुए इस पूरी सीरीज में एक भी शतक लगा लेते हैं, तो वह इस रिकॉर्ड के मामले में विश्व के पहले क्रिकेटर हो जाएंगे। बता दें कि, रोहित शर्मा के नाम कई और बड़े रिकॉर्ड भी दर्ज हैं। वो ODI में विश्व में सबसे अधिक तीन दोहरे शतक लगाने वाले एकमात्र प्लेयर हैं। रोहित ने ODI में 264, 209 और नाबाद 208 रनों की पारियां खेलकर यह रिकॉर्ड बनाया है।

  • Related Posts

    वरुण चक्रवर्ती को इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में मिली जगह, T20 सीरीज में किया था शानदार प्रदर्शन

    Varun Chakraborty: भारतीय टीम के स्टार स्पिनर वरुण चक्रवर्ती हाल ही में इंग्लैंड के खिलाफ खेली गई T20 सीरीज में खेलते हुए नजर आए थे. वरुण ने T20 सीरीज में…

    विराट कोहली के पास सचिन तेंदुलकर का वर्ल्ड रिकॉर्ड तोड़ने का सुनहरा मौका, 94 रन दूर

    Virat Kohli: भारत और इंग्लैंड के बीच वनडे सीरीज का पहला मैच 6 फरवरी को खेला जाएगा. भारतीय टीम तीन वनडे मैचों की सीरीज खेलेगी. वनडे सीरीज में भारत के…