भांजियों संग चखा देसी व्यंजनों का स्वाद, सीएम शिवराज का अनोखा अंदाज

सतना. मध्‍य प्रदेश के मुख्‍यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सतना में भांजियों ने अपने हाथों से खाना खिलाया. इस दौरान मामा भी पीछे नहीं हटे और उन्होंने भी अपने हाथों से भांजियों को खाना खिलाया. इस दौरान बच्‍चों के चेहरों पर खुशी देखने लायक थी.इसके साथ मामा और भांजियों का यह खुशनुमा पल यादगार बन गया. बता दें कि सीएम शिवराज राज्‍य में मामा के रूप में भी पहचान रखते हैं.

दरअसल सतना में बुधवार को प्रदेश के मुखिया सीएम शिवराज सिंह चौहान का बच्चियों से स्नेह का अद्भुत दृश्य सामने आया. सीएम सतना में नगर निगम द्वारा आयोजित गौरव दिवस के कार्यक्रम में शामिल होने शहर के बीटीआई ग्राउंड पहुंचे थे. इस कार्यक्रम में सीएम ने सतना की विकास की गाथा बयां करते हुए कहा कि इंदौर की तर्ज पर सतना का विकास होगा. गौरव दिवस के कार्यक्रम में सीएम शिवराज ने पहले कोविड-19 के दौरान माता-पिता को खो चुके बच्चों और लाडली बेटियों से मुलाकात की, इसके बाद सीएम ने जिले के प्रतिभागियों को भी सम्मानित किया.

बेटियों के साथ जमीन पर बैठकर किया भोजन
कार्यक्रम के बाद सीएम शिवराज सिंह चौहान के लिए समरसता भोज का आयोजन किया गया था. सीएम ने लाडली बेटियों के साथ जमीन पर बैठकर रिकमच, कढ़ी, ज्वार की कचौरी एवं अन्य देशी व्यंजन का स्वाद चखा. इस दौरान भांजियों के हाथों से सीएम शिवराज ने खाना खाया, तो वह भी अपने हाथ से खाना खिलाते नजर आए. बता दें कि प्रदेश भर में सीएम शिवराज बेटियों को भांजियों के नाम से पुकारते हैं.

  • Related Posts

    जिला स्तरीय महिला सुरक्षा,सम्मान,स्वतंत्रता अभियान अंतर्गत भरोसा का आयोजित किया कार्य

    टीकमगढ़ पुलिस अधीक्षक मनोहर सिंह मंडलोई द्वारा टीकमगढ़ जिले में जिला मुख्यालय सहित सभी थाना/चौकी क्षेत्र में महिलाओं की सुरक्षा को जन्म के पहले से (गर्भ से) बुढ़ापे तक सुनिश्चित…

    केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान से मिले माइक्रोसॉफ्ट के को&फाउंडर बिल गेट्स

    भोपाल/ नई दिल्ली  केंद्रीय कृषि एवं ग्रामीण विकास मंत्री शिवराज सिंह चौहान (Union Minister Shivraj Singh Chauhan) ने माइक्रोसॉफ्ट के को-फाउंडर तथा गेट्स फाउंडेशन के सह-संस्थापक बिल गेट्स (Bill Gates)…