Russia Ukraine War: आर-पार के मूड में यूक्रेन! अत्याधुनिक टैंकों के बाद अब इस हथियार की मांग

यूक्रेन की अत्याधुनिक टैंकों की मांग पूरी हो चुकी है. राष्ट्रपति जेलेंस्की ने अलग से बात करते हुए कहा कि यूक्रेन शहरी क्षेत्रों और नागरिकों पर रूसी हमलोंको रोकना चाहता है. उन्होंने शाम के वीडियो संबोधन में कहा कि यूक्रेन को लंबी दूरी की मिसाइलों की जरूरत है.वहीं खबर है कि यूक्रेन अब लंबी दूरी की मिसाइलों को हासिल करने के लिए अपने सहयोगियों से बातचीत कर रहा है. यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की के एक शीर्ष सहयोगी ने शनिवार को कहा कि कीव और उसके सहयोगियों के बीच लंबी दूरी की मिसाइलों के लिए यूक्रेन के अनुरोधों के बारे में तेजी से बातचीत चल रही है.

रॉयटर्स के अनुसार राष्ट्रपति के सहयोगी का कहना है कि रूस को यूक्रेनी शहरों को नष्ट करने से रोकने के लिए इन मिसाइलों की आवश्यकता है. बता दें कि इससे पहले यूक्रेन पश्चिमी देशों से अत्याधुनिक टैंकों की मांग कर रहा था. यूक्रेन कि यह मांग पूरी हो चुकी है. वहीं रूसी (Russia) सेना को पीछे धकेलने कि लिए अब यूक्रेन मिसाइलों के साथ लड़ाकू विमानों की मांग कर रहा है. इसमें 24 लड़ाकू विमानों की मांग शामिल है. हालांकि यूक्रेन ने लड़ाकू विमानों की अपनी मांगों की खबरों को नकार दिया है.

जेलेंस्की के सलाहकार मायखाइलो पोडोलियाक ने यूक्रेन के फ्रीडम टेलीविजन नेटवर्क को बताया कि रूसी सेना के प्रमुख हथियार को कम करने के लिए हमें ऐसी मिसाइलों की जरूरत है, जो उनके डिपो को नष्ट कर दें. उन्होंने कहा कि रूस के कब्जे वाले क्रीमिया प्रायद्वीप में 100 से अधिक डिपो हैं. मिसाइलों के लिए हमारी बातचीत चल रही है और यह तेज गति से आगे बढ़ रही है.

यूक्रेन अपने शहरों को नष्ट होने से बचाना चाहता है. वह रूस को अपने शहरों से दूर रखना चाहता है. जेलेंस्की ने आगे कहा कि यूक्रेन को अमेरिका निर्मित एटीएसीएमएस मिसाइल की जरूरत है. जिसकी मारक क्षमता 185 मील (297 किमी) है. हालांकि अमेरिका ने अब तक इस मिसाइल को देने से इनकार किया है.

  • Related Posts

    इंडिया और वेस्टइंडीज मास्टर्स के बीच रायपुर में आज होगी भिड़ंत

    रायपुर नवी मुंबई स्थित डीवाई पाटिल स्टेडियम में 22 फरवरी को क्रिकेट के दिग्गजों का महादंगल यानी इंटरनेशनल मास्टर्स लीग (IML) का शानदार आगाज़ हुआ और अब तक इस लीग…

    रायपुर : उद्योग मंत्री के प्रयासों से कोरबा में बिछेगा सड़कों का जाल, बजट में सौगातों की बौछार

    रायपुर कोरबा शहर समेत जिले को विकसित बनाने के क्रम में वाणिज्य, उद्योग एवं श्रम मंत्री लखन लाल देवांगन के सशक्त प्रयासों से 150 से अधिक सड़क परियोजना, सिंचाई परियोजना,…