MP: CM शिवराज का कमलनाथ से सवाल

भोपाल। मध्यप्रदेश में वर्तमान और पूर्व सीएम के बीच सवालों का सिलसिला लगातार जारी है। इसी बीच प्रदेश के मुखिया शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि कांग्रेस और कमलनाथ झूठ बोलते है और जो बोलते हैं उसे कभी नहीं करते हैं। साल 2018 में भी इन्होने कई झूठे वादे किये गए थे। कमलनाथ ने आज तक एक भी सवाल का जवाब नहीं दिया। उल्टा इधर उधर की बात करते है।

CM शिवराज ने कहा कि कांग्रेस ने वचन पत्र में कहा था कि आधुनिक कृषि यंत्र जिनकी लागत 2 लाख तक है उसमें 50% अनुदान दिया जाएगा। सवा साल में कितना अनुदान दिया है यह बताओ? कहा कमलनाथ ने एक ढेला भी नहीं दिया है। कई योजनाओं के अनुदान बंद कर दिए, फिर वह ट्विटर की चिड़िया उड़ायेंगे। एक टीम उन्होंने किराए पर बैठाई है, जो शब्दों का चयन करके यहां वहां की बात करते है। खिसियानी बिल्ली की तरह विषय बदलने की कोशिश में शब्द ढूंढ लेते हैं। विषय बदल देते हैं यही करेंगे और क्या करेंगे?

वहीँ कमलनाथ ने पलटवार करते हुए फिर पुरानी पेंशन लागू करने का वादा किया है। कल भोपाल में हुए बड़े प्रदर्शन के बाद कमलनाथ कर्मचारियों के समर्थन में उतरे है। कल राजधानी में पुरानी पेंशन बहाली को लेकर बड़ा प्रदर्शन हुआ था। कमलनाथ ने ट्वीट कर प्रदेश सरकार पर कर्मचारियों का हक छीनने का आरोप लगाया है।उन्होंने ट्वीट कर लिखा है कि- मध्यप्रदेश की भाजपा सरकार ने पुरानी पेंशन योजना बंद करके सरकारी कर्मचारियों से रिटायरमेंट के बाद जीवन-यापन का हक छीन लिया है। मध्यप्रदेश में कांग्रेस सरकार बनते ही हम पुरानी पेंशन योजना लागू करेंगे और कर्मचारियों को सम्मान का जीवन देंगे।

  • Related Posts

    मध्य प्रदेश के CM मोहन यादव अपने मंत्रिमंडल के साथ शाम को देखेंगे छावा फिल्म

    भोपाल छत्रपति संभाजी महाराज पर बनी फिल्म छावा का क्रेज पूरे देश में दिखाई दे रहा है। मध्य प्रदेश में भी इस फिल्म को लेकर काफी उत्साह नजर आ रहा…

    अनुदान प्राप्त स्कूलों के शिक्षकों को स्कूल प्रबंधन सरकार की अनुमति के बिना नौकरी से नहीं हटा सकते: MP High Court

     इंदौर  अनुदान प्राप्त निजी स्कूलों के शिक्षकों को स्कूल प्रबंधन शासन की अनुमति बगैर नौकरी से नहीं हटा सकते। इस टिप्पणी के साथ हाई कोर्ट की इंदौर खंडपीठ ने माहेश्वरी…