चिंता मत करना चुनाव के बाद भी हम ही आ रहे हैं – मुख्यमंत्री शिवराज

भोपाल : मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने राज्य स्तरीय सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्योग (एमएसएमई) समिट में उद्यमियों से कहा कि नई-नई योजनाएं आपके लिए लेकर आ रहे हैं। यह मत सोचिए की 3- 4 महीने में चुनाव आ रहे हैं। चिंता मत करना चुनाव के बाद भी हम ही आ रहे हैं। यह मैं आत्मविश्वास से बोल रहा हूं। उन्होंने कहा कि अब हम बीमारू राज्य नहीं हैं। मप्र की जीएसडीपी का आकार 15 लाख करोड़ पार कर चुका है। राज्य की पर कैपिटा इनकम एक लाख 40 हजार रुपए हो गई है। इस वर्ष का बजट 3 लाख 14 हजार करोड़  रुपए का है।

प्रदेश ने वित्तीय प्रबंधन की अनूठी मिसाल प्रस्तुत की है। राज्य सरकार लाड़ली बहनों को प्रतिमाह एक हजार रुपए देने और कैपिटल एक्सपेंडिचर बढ़ाने का कार्य एक साथ कर रही है। मुख्यमंत्री चौहान सोमवार को होटेल आमेर ग्रीन में आयोजित राज्य स्तरीय एमएसएमई समिट का शुभारंभ मौके पर बोल रहे थे। उन्होंने सफल उद्यमियों को एमएसएमई अवार्ड प्रदान किए और राज्य सरकार एवं देश की प्रतिष्ठित कंपनी और संस्थानों के बीच एमओयू का आदान-प्रदान भी हुआ। प्रदेश के सभी जिले कार्यक्रम से वर्चुअली जुड़े। मुख्यमंत्री ने कहा कि मप्र निरंतर विकास की ओर अग्रसर है। मप्र के निर्माण का जो रोडमेप हमने बनाया है, उसके रोम-रोम में सशक्त औद्योगिक परिदृश्य के निर्माण और रोजगार सृजन की भावना रची-बसी है। समिट में भोपाल महापौर श्रीमती मालती राय समेत अनेक उद्योग परिसंघ के पदाधिकारी, बड़े औद्योगिक घराने, नव उद्यमी, केन्द्र और राज्य सरकार के वरिष्ठ अधिकारी शामिल हुए।

पी. नरहरि ने समिट और विभागीय कार्यक्रमों एवं योजनाओं की जानकारी दी

सचिव एमएसएमई पी. नरहरि ने समिट और विभागीय कार्यक्रमों एवं योजनाओं की जानकारी दी। समिट में संयुक्त राष्ट्र औद्योगिक विकास संगठन के भारत प्रतिनिधि रेने वान बर्कल, फिक्की फ्लो की राष्ट्रीय अध्यक्ष सुश्री सुधा शिवकुमार, कोप्पल टॉय क्लस्टर के सीईओ किशोर राव, राष्ट्रीय अनुसंधान विकास निगम के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक कमोडोर अमित रस्तोगी (सेवानिवृत्त), भारतीय लोक प्रशासन संस्थान के महानिदेशक सुरेंद्र नाथ त्रिपाठी और लघु उद्योग भारती के अध्यक्ष महेश गुप्ता उपस्थित थे। इन्वेस्ट इंडिया, एसोचेम इंडिया, सीआईआई, फिक्की, पीएचडी चेंबर्स ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री और डिक्की के प्रतिनिधि समिट में शामिल हुए।

Related Posts

साइबर अपराधी आटो चालक&डिलीवरी ब्‍वाॅय का काम करने वाले युवाओं का इस्तेमाल कर रहे

इंदौर साइबर अपराधी आटो चालक-डिलीवरी ब्‍वाॅय का काम करने वाले युवाओं का इस्तेमाल कर रहे हैं। राजेंद्रनगर पुलिस ने सिंडिकेट से जुड़े तीन आरोपितों के खिलाफ धोखाधड़ी का केस दर्ज…

2028&29 तक सकल घरेलू उत्पाद दोगुना करने का लक्ष्य : उप मुख्यमंत्री देवड़ा

भोपाल मध्‍यप्रदेश का सकल घरेलू उत्‍पाद वर्ष 2024-25 प्रचलित भावों पर रूपये 1503395 करोड़ पहुंच गया है, जो वर्ष 2023-24 में रूपये 1353809 करोड़ था। पिछले वित्‍तीय वर्ष से 11.05…