95वें ऑस्कर्स अवॉर्ड्स में भारत का मान बढ़ाते हुए एसएस राजामौली की फिल्म ‘आरआरआर’ ने सफलता के गाड़ दिए झंडे

95वें ऑस्कर्स अवॉर्ड्स में भारत का मान बढ़ाते हुए एसएस राजामौली की फिल्म ‘आरआरआर’ ने सफलता के झंडे गाड़ दिए हैं। ‘आरआरआर’ के गाने ‘नाटू-नाटू’ ने बेस्ट ओरिजिनल सॉन्ग कैटेगरी में ऑस्कर अवॉर्ड जीत लिया है। ऐसे में देशभर में हर किसी के दिमाग में सिर्फ और सिर्फ ‘नाटू नाटू’ की धुन बज रही है। सभी दिल खोलकर गाने की तारीफ कर रह हैं। जहां भारतीयों के दिलों-दिमाग पर इस वक्त ‘नाटू-नाटू’ का खुमार है, वहीं इसी बीच अब कोरियन एंबेसी से एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। इस वीडियो में एंबेसी के लोग ‘नाटू नाटू’ पर थिरकते नजर आ रहे हैं।

इस समय देशभर में जश्न का माहौल है। सभी ऑस्कर 2023 में ‘आरआरआर’ की जीत को एंजॉय कर रहे हैं। कमाल की बात यह है कि भारतीयों के साथ-साथ ‘नाटू नाटू’ का क्रेज कोरियन लोगों पर भी चढ़ा हुआ है। दरअसल, भारत में कोरियन एंबेसी का एक वायरल वीडियो सभी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में, एंबेसी के कर्मचारियों को तेलुगू फिल्म ‘आरआरआर’ के गाने ‘नाटू नाटू’ पर खुशी से नाचते हुए दिख रहे हैं।

एएनआई ने इस वीडियो को साझा करते हुए लिखा, ‘कोरियाई दूतावास के सदस्यों ने आरआरआर फिल्म के ‘नाटू नाटू’ गाने की धुन पर डांस किया। आरआरआर के ‘नाटू नाटू’ ने बेस्ट ओरिजनल सॉन्ग के लिए ऑस्कर जीता है।’ एमएम कीरावनी द्वारा रचित ‘नाटू नाटू’ एक ऐसा गीत है, जिसने कई लोगों के दिलों में जगह बना ली है। इस गाने ने दुनियाभर में जलवा बिखेरा है। जहां पहले यह गाना गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड जीता था, वहीं आज इसने ऑस्कर अवॉर्ड भी अपने नाम कर लिया है।

  • Related Posts

    रायपुर : उद्योग मंत्री के प्रयासों से कोरबा में बिछेगा सड़कों का जाल, बजट में सौगातों की बौछार

    रायपुर कोरबा शहर समेत जिले को विकसित बनाने के क्रम में वाणिज्य, उद्योग एवं श्रम मंत्री लखन लाल देवांगन के सशक्त प्रयासों से 150 से अधिक सड़क परियोजना, सिंचाई परियोजना,…

    जिले में शांति समिति की बैठक 9 मार्च को, होली और रमजान पर सौहार्द बनाए रखने पर होगा मंथन

    जिले में शांति समिति की बैठक 9 मार्च को, होली और रमजान पर सौहार्द बनाए रखने पर होगा मंथन प्रशासन ने सभी संबंधित लोगों से निर्धारित तिथि व समय पर…