पीएम मोदी के पास है अमेरिका के स्टेट डिनर का न्यौता, जानिए क्यों है खास?

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस महीने के अंत में अमेरिका के दौरे पर जाने वाले हैं। दोनों ही देशों के लिए पीएम के इस दौरे को काफी अहम माना जा रहा है। इस अधिकारिक दौरे पर अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन पीएम मोदी की मेजबानी करने वाले हैं। यही नहीं अमेरिका ने पीएम के सम्मान में 22 जून को एक रात्रि भोज ‘स्टेट डिनर’ का आयोजन भी किया है। यह डिनर व्हाइट हाउस में आयोजित किया जाएगा। बात दें कि इससे पहले साल 2009 में अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा ने तत्कालीन प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को भी इसी तरह की अधिकारिक यात्रा पर आमंत्रित किया था। पीएम मोदी के लिए आयोजित इस डिनर को लेकर लोगों के मन में कई सवाल उठ रहे हैं। चलिए जानते हैं इस बारे में।

क्यों दिया गया पीएम मोदी को स्टेट डिनर का आमंत्रण?
इस मामले में व्हाइट हाउस के राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद के प्रवक्ता का कहना है कि अलग-अलग स्तरों पर भारत हमेशा से ही अमेरिका का एक बड़ा सहयोगी रहा है। इसके अलावा दोनों देशों के बीच व्यापार की स्थिति भी मजबूत हो रही है। देश के रक्षा मंत्री लॉयड ऑस्टिन जिस रक्षा सहयोग के बारे में अपने बयान में जिक्र किया है। उस विषय में भारत के साथ इसे आगे बढ़ाने पर भी जोर दिया जा रहा है। ऐसे में यह डिनर काफी अहमियत रखता है।

मजबूत होगी साझेदारी
गौरतलब है कि भारत पैसिफिक क्वाड का एक सदस्य है। इसके साथ ही वह इंडो-पैसिफिक सुरक्षा मामले में भी एक अहम सहयोगी बनकर उभरा है। पीएम मोदी की यह अधिकारिक यात्रा दोनों देशों के बीच साझेदारी को और भी मजबूत करने की ओर एक अहम कदम साबित होने वाली है।

क्या होता है स्टेट डिनर?
स्टेट डिनर अमेरिका के अधिकारिक भोज के तौर पर जाना जाता है। इस भोज को अमेरिका के राष्ट्रपति और फर्स्ट लेडी के द्वारा किसी दूसरे देश के प्रधानमंत्री या राष्ट्रप्रमुखों के लिए सम्मान के तौर पर आयोजित किया जाता है। गौरतलब है कि प्रधानमंत्री बनने के बाद से पीएम अमेरिका की 6 से भी अधिक बार यात्रा कर चुके हैं। लेकिन अधिकारिक यात्रा पर जाना राजनितिक रूप से एक खास महत्व रखता है।

  • Related Posts

    दक्षिण कोरिया के निर्माण स्थल पर आग लगने से चार लोगों की मौत, दो अस्वस्थ

    दक्षिण कोरिया के दक्षिण-पूर्वी बंदरगाह शहर बुसान में शुक्रवार को एक निर्माण स्थल पर आग लगने के बाद दिल का दौरा पड़ने से चार लोगों की मौत हो गई और…

    अमेरिकी अदालत ने ट्रंप प्रशासन को रुकी हुई विदेशी सहायता फिर से शुरू करने का दिया आदेश

    अमेरिका में कोलंबिया डिस्ट्रिक्ट कोर्ट के एक न्यायाधीश ने शुक्रवार को राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के प्रशासन को रोकी गई विदेशी सहायता को फिर से शुरू करने का आदेश दिया।श्री ट्रम्प…