रायपुर। राज्य ब्यूरो।
छत्त्तीसगढ़ के राजनीतिक अखाड़े में अब मूंछ पर लगा दांव
दरअसल, भाजपा ने एक दिन पहले प्रधानमंत्री आवास को लेकर राजधानी के पिरदा में प्रदर्शन किया था। यहां वरिष्ठ आदिवासी नेता नंदकुमार साय ने कहा कि प्रदेश में जब तक भाजपा की सरकार नहीं बन जाती, तब तक वह अपना बाल नहीं कटाएंगे।
साय के बयान के जवाब में अमरजीत भगत ने कहा कि अगर प्रदेश मेें भाजपा की सरकार बन जाएगी, तो वह अपनी मूंछ मुड़ा देंगे। साय और भगत के बयान के बाद इंटरनेट मीडिया पर जमकर चर्चा होने लगी है। भाजपा ने भगत की एक ऐसा चित्र ट्वीट किया जिसमें वह बिना मूंछ के नजर आ रहे हैं। वहीं, कांग्रेस ने भी भाजपा और साय को घेरते हुए कई ट्वीट किया।