7th Pay Commission: जुलाई में सरकार से बड़े फैसले की उम्मीद! , केंद्रीय कर्मचारियों के ​DA में फिर 4 फीसदी की हो सकती है बढ़ोतरी

केंद्रीय कर्मचारियों (Central Employees) को इस साल जुलाई में एक और बड़ी खुशखबरी मिल सकती है. सरकार चार फीसदी महंगाई भत्ते (Dearness Allowance) में बढ़ोतरी के ट्रेंड को जारी रख सकती है, क्योंकि पिछले दो बार से सरकार डीए में लगातार 4 फीसदी की बढ़ोतरी कर रही है. पहली बार 4 फीसदी की बढ़ोतरी 34 फीसदी पर की गई थी. इसके बाद हाल ही में केंद्र सरकार ने फिर 4 फीसदी का इजाफा किया था, जिससे सरकारी कर्मचारियों का मौजूदा महंगाई भत्ता (Dearness Allowance) 42 फीसदी हो चुका है.

कुछ मीडिया रिपोर्ट की माने तो पिछले चार महीने के ऑल इंडिया कंज्यूमर प्राइस इंडेक्स (AICPI) की रिपोर्ट के मुताबिक, केंद्रीय कैबिनेट की ओर से एक बार फिर महंगाई भत्ता और महंगाई राहत में इस साल जुलाई के दौरान 4 फीसदी का इजाफा किया जा सकता है. हालांकि AICPI के नए आंकड़ों के आने के बाद ये और तय हो जाएगा कि सरकार 3 फीसदी या 4 फीसदी डीए में बढ़ोतरी करेगी.

नया फॉर्मूला लाने की तैयारी में सरकार
दूसरी ओर, मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि केंद्र सरकार महंगाई भत्ता कैलकुलेशन के लिए नया फॉर्मूला पेश कर सकती है. बताया जा रहा है कि सरकार कुछ साालों में पे कमीशन को हटाने की योजना बना रही है और केंद्र व राज्य सरकार के कर्मचारियों की सैलरी कैलकुलेट करने के लिए नया फॉमूला पेश किया जा सकता है.

फिटमेंट फैक्टर भी बढ़ाने की चर्चा
सातवें वेतन आयोग के तहत केंद्र सरकार कर्मचारियों को 2.57 गुना फिटमेंट फैक्टर दिया जा रहा है. फिटमेंट फैक्टर को बढ़ाकर 3 से 3.68 गुना किया जा सकता है.

  • Related Posts

    रील बनाओ लाखो का इनाम पाओ, कैसे जानने के लिए पढ़ें पूरी खबर..

    ग्वालियर मध्यप्रदेश मे अब राज्य सरकार रील बनाने पर युवाओं को पैसा देगा. रील प्रतियोगिता के तहत सरकार युवाओं को दो लाख रुपए तक की प्रोत्साहन राशि देगी. दरअसल, राज्य…

    भोपाल मेट्रो का कमर्शियल रन अगस्त में शुरू होगा, पहले जून 2025 में शुरू करने की तैयारी थी

    भोपाल भोपाल मेट्रो में सफर करने की तैयारी कर रहे लोगों को अभी थोड़ा और इंतजार करना पड़ेगा। जून में शुरू होने वाला कमर्शियल रन अब अगस्त 2025 में शुरू…