WPL 2023: डिएंड्रा डॉटिन महिला IPL से बाहर किए जाने पर नाखुश हैं , गुजरात जाएंट्स से पूछे तीखे सवाल

महिला प्रीमियर लीग में तब बड़ा विवाद सामने आया जब गुजरात जाएंट्स ने वेस्टइंडीज की विस्फोटक ऑलराउंडर डिएंड्र डॉटिन को चोटिल बताकर टीम से बाहर कर दिया था और उसका रिप्लेसमेंट भी बुला लिया था। डॉटिन ने इसके बाद तुरंत सोशल मीडिया का सहारा लेकर इसके खिलाफ बयान दिए थे। उन्होंने कहा था कि वह अनफिट नहीं हैं और न ही चोटिल हैं, फिर भी गुजरात जाएंट्स ने उन्हें बाहर कर दिया। यह विवाद अब थमने का नाम नहीं ले रहा है। डॉटिन ने फिर से इस मुद्दे को सोशल मीडिया पर उठाया है और गुजरात जाएंट्स से तीखे सवाल पूछे हैं।

डॉटिन गुजरात जाएंट्स से नाखुश
डॉटिन गुजरात जाएंट्स द्वारा टीम से बाहर किए जाने को लेकर दिए गए आश्चर्यजनक तर्कों को जानकर नाखुश हैं। गुजरात ने कहा था कि डॉटिन रिहैब में हैं। इस पर डॉटिन ने जवाब देते हुए कहा था कि वह किसी भी चोट से नहीं उबर रही हैं। इस पर जाएंट्स ने जवाब देते हुए कहा था कि उन्हें डॉटिन की ओर से समय से मेडिकल क्लीयरेंस नहीं मिला था। इसी वजह से स्क्वॉड में उन्हें रिप्लेस करना पड़ा। डॉटिन की जगह किम गर्थ को टीम में शामिल किया गया था।

रविवार को डिएंड्रा डॉटिन ने एक बयान जारी किया, जिसमें उन्होंने कहा- मैं इस बात से बहुत निराश हूं कि टूर्नामेंट में मेरे नहीं खेलने के लिए कैसे किसी टीम द्वारा कुछ आश्चर्यनजक तर्क दिए गए। टूर्नामेंट की शुरुआत में फ्रेंचाइजी ने दावा किया था कि मुझे टीम से इसलिए बाहर रखा गया था क्योंकि मैं किसी मेडिकल सिचुएशन से उबर रही थी, जबकि 20 फरवरी तक उन्हें मेडिकल क्लीयरेंस दिया जा चुका था।

डॉटिन ने पूरे घटनाक्रम के बारे में दी जानकारी
डॉटिन ने कहा कि उन्होंने पिछले साल दिसंबर में मामूली पेट दर्द का अनुभव करने के बाद इलाज की मांग की थी। इसके बाद वह दिसंबर और जनवरी में दो मेडिकल स्पेशलिस्ट से मिलीं और उन्हें 13 फरवरी तक आराम करने की सलाह दी गई। उन्होंने कहा कि उन्हें 14 फरवरी से ट्रेनिंग फिर से शुरू करने के लिए मंजूरी दे दी गई थी।
डॉटिन ने बताया- मैंने ट्रेनिंग और फिटनेस समय के अनुसार फिर से शुरू किया था। ट्रेनिंग शुरू करते हुए मुझे फिर से दर्द महसूस हुआ था और मैंने स्पेशलिस्ट से सलाह ली। उन्होंने मुझे एक हफ्ते और आराम करने की सलाह दी और हल्की ट्रेनिंग के लिए कहा। मैंने इस मामले पर गुजरात टीम से संपर्क में थी और वहां के फीजियोथेरेपिस्ट को इस बारे में बताया था। हालांकि, इस जानकारी को गुजरात की टीम ने गलत तरीके से पेश किया। उन्होंने कहा कि ट्रेनिंग सेशन के बाद मुझे बहुत तेज पेट दर्द हुआ, जो कि सही जानकारी नहीं थी।
डॉटिन ने गुजरात जाएंट्स पर लगाए गंभीर आरोप

डॉटिन ने कहा कि गुजरात जाएंट्स ने जोर देकर कहा कि 20 फरवरी को उनके इलाज करने वाले सर्जन द्वारा मेडिकल क्लीयरेंस दिए जाने के बावजूद उन्हें फिर से मेडिकल टेस्ट कराने को कहा गया। डॉटिन ने बताया- गुजरात के फिजियोथेरेपिस्ट से मुझे एर ईमेल मिला, जिसमें निम्नलिखित मांग की गई थी – ‘डिएंड्रा डॉटिन को 26/02/2023 तक लेटेस्ट स्कैन के साथ अपनी फिटनेस रिपोर्ट जमा करने की सख्त सलाह दी जाती है। उसे ही असली रिपोर्ट माना जाएगा। अगर वह इसका पालन नहीं करती हैं तो वह डब्ल्यूपीएल में टी20 मैचों के लिए अयोग्य करार दी जाएंगी। यह मांग मुझसे 25 फरवरी को की गई थी, जबकि अगले दिन का डेडलाइन था। इतने कम समय में हर तरह का मेडिकल टेस्ट कराना और उसे भेजना असंभव था।
गुजरात ने 60 लाख रुपये में खरीदा था

डॉटिन ने बताया कि अगले दिन – 26 फरवरी को उन्हें अदाणी स्पोर्ट्सलाइन के एक वरिष्ठ प्रबंधक द्वारा ईमेल के माध्यम से बताया गया था कि डब्ल्यूपीएल में उन्हें एक ठोस भूमिका अदा करनी है। हालांकि, इसके लिए एक नया सीटी स्कैन तैयार करना होगा और 1 मार्च तक रिपोर्ट करना होगा। जब मैं सीटी स्कैन की रिपोर्ट को हासिल करने में व्यस्त थी तो मुझे 27 फरवरी को एक और ईमेल मिला। इसमें लिखा था कि वह किसी प्राइवेट अस्पताल में मेरा अपॉइंटमेंट कराने में असमर्थ हैं और मुझे टीम में रिप्लेस करने की मांग करने लगे।

डिएंड्रा डॉटिन को गुजरात जाएंट्स ने 60 लाख रुपये में खरीदा था। उनका बेस प्राइस 40 लाख रुपये रखा गया था। गुजरात ने उनके लिए पहली बोली लगाई थी। उसके बाद दिल्ली कैपिटल्स ने भी एक बार बोली लगाई थी। उसके बाद गुजरात ने दिल्ली को हराते हुए डॉटिन को खरीद लिया। इस टीम की कप्तान बेथ मूनी और कोच रेचेल हेन्स हैं। दोनों ही ऑस्ट्रेलियाई हैं। मिताली राज टीम की मेंटर हैं।
डॉटिन का करियर
महिला क्रिकेट की सबसे विस्फोटक बल्लेबाजों में से एक डॉटिन की प्रतिष्ठा को देखते हुए यह विवाद गुजरात जाएंट्स के लिए ठीक नहीं है। यह देखना होगा कि इस विवाद का क्या असर पड़ेगा। 31 साल के डॉटिन के करियर को देखें तो उन्होंने 143 वनडे मैचों में 30.54 की औसत से 3727 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने तीन शतक और 22 अर्धशतक लगाए हैं। 127 टी20 मैचों में उन्होंने 25.68 की औसत से 2697 रन बनाए हैं।

  • Related Posts

    रायपुर : उद्योग मंत्री के प्रयासों से कोरबा में बिछेगा सड़कों का जाल, बजट में सौगातों की बौछार

    रायपुर कोरबा शहर समेत जिले को विकसित बनाने के क्रम में वाणिज्य, उद्योग एवं श्रम मंत्री लखन लाल देवांगन के सशक्त प्रयासों से 150 से अधिक सड़क परियोजना, सिंचाई परियोजना,…

    जिले में शांति समिति की बैठक 9 मार्च को, होली और रमजान पर सौहार्द बनाए रखने पर होगा मंथन

    जिले में शांति समिति की बैठक 9 मार्च को, होली और रमजान पर सौहार्द बनाए रखने पर होगा मंथन प्रशासन ने सभी संबंधित लोगों से निर्धारित तिथि व समय पर…