Indore: बारिश का असर दिखा सब्जियों पर, इंदौर मेें हरा धनिया बिका दो सौ रुपये किलो, टमाटर के भाव भी हुए तेज

सब्जी व्यापारियों के अनुसार बीते तीन चार दिनों से बारिश के कारण सब्जी के दाम बढ़े है,क्योकि आसपास के राज्यों से आवक नहीं हो रही है और आसपास के ग्रामीण क्षेत्र के खेेतों में बारिश होने के कारण कीचड़ है. बारिश में सबि्जयां भी जल्दी खराब होती है.

इंदौर में बारिश ने सब्जियों के भावों में तेेजी ला दी है. हरी सब्जियां पानी लगने से खराब हो जाती है और उनकी आवक कम हो जााती है. रविवार को मंडियों मेें हरा धनिया काफी कम पहुंचा और भाव में तेजी देखी गई. डिमांड ज्यादा अौर अावक कम होने के कारण सोमवार को हरा धनिया धोक मेें 100 से डेढ़ सौ रुपये किलो में बिका और खेरची में इसके दाम 200 रुपये प्रति किलो तक जा पहुंचे.

सब्जी व्यापारियों के अनुसार बीते तीन चार दिनों से बारिश के कारण सब्जी के दाम बढ़े है,क्योकि आसपास के राज्यों से आवक नहीं हो रही है और आसपास के ग्रामीण क्षेत्र के खेेतों में बारिश होने के कारण कीचड़ है. बारिश में सबि्जयां भी जल्दी खराब होती है.

इस कारण सब्जियों के दामों में तेजी है. सब्जियों में सबसे ज्यादा डिमांड हरी मिर्ची, टमाटर और हरे धनिया की रहती है और तीनों के दाम सबसे तेज हैै. इंदौर में टमाटर गुजरात, महाराष्ट्र के पड़ोसी राज्यों से अाता है, लेकिन बाारिश के कारण वहां से भी माल कम अा रहा है.
इस कारण टमाटर भी इंदौर में 100 से 120 रुपये किलो तक बिक रहा है. इसके अलावा हरी मिर्ची भी 100 रुपये किलो में बिक रही है. इंदौर की मंडियों में उज्जैन, खरगोन, सांवेर, धरमपुरी, मानपुर सहित आसपास से सबि्जयां बिकने आती है,लेकिन दो दिन दिनों से इन क्षेत्रोंं में जोरदार बारिश हुई है. इस कारण खेतों से मंडियों तक किसान उपज नहीं पहुंचा पा रहे हैै. सब्जी व्यापारियों का कहना है कि बारिश के कारण वैसे ही हर साल 10 से 15 प्रतिशत तक भाव बढ़ जाते है, लेकिन इस बार भावों में काफी तेजी है.

  • Related Posts

    भोपाल सहित 16 जिलों में छह लाख 82 हजार उपभोक्ताओं ने कराई ईकेवायसी, नहीं करने पर नहीं मिलेगा लाभ

    भोपाल प्रदेश में ईकेवायसी कराने पर ही बिजली उपभोक्ताओं को शासकीय योजनाओं का लाभ मिलेगा।इसके लिए बिजली कंपनी द्वारा सतत प्रक्रिया के तहत ईकेवायसी करवाई जा रही है।जिसके तहत मध्यक्षेत्र…

    हाई कोर्ट ने ईडब्ल्यूएस को आयु सीमा में पांच वर्ष की छूट दिए जाने की मांग के मामले में दिया आदेश, नहीं मिलेगी छूट

    जबलपुर मध्य प्रदेश हाई कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश सुरेश कुमार कैत व न्यायमूर्ति विवेक जैन की युगलपीठ ने आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग यानि ईडब्ल्यूएस को आयु सीमा में पांच…