
PM Modi in Bhopal Today Update : पीएम मोदी ने मंगलवार को भोपाल के रानी कमलापति रेलवे स्टेशन से भोपाल – इंदौर, वंदे भारत एक्सप्रेस, भोपाल -जबलपुर वंदे भारत एक्सप्रेस समेत पांच वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया.
पीएम ने बच्चों से की बात
पीएम नरेंद्र मोदी वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे, इससे पहले वह वंदे भारत एक्सप्रेस की बोगी के अंदर पहुंचे और यात्रा करने वाले बच्चों और रेलवे के अधिकारियों से चर्चा की.
कमलापति रेलवे स्टेशन पहुंचे पीएम
पीएम मोदी रानी कमलापति रेलवे स्टेशन पहुंच गए हैं. जहां वह करीब 35 मिनट रहेंगे. पीएम मोदी यहां से देशभर में पांच वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों को हरी झंडी दिखाएंगे. इनमें भोपाल-इंदौर और भोपाल-जबलपुर वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनें महत्वपूर्ण हैं.
सड़क मार्ग से कमलापति के लिए रवाना हुए पीएम
खराब मौसम और तेज बारिश की वजह से हेलीकॉप्टर के बजाय पीएम मोदी सड़क मार्ग से रानी कमलापति स्टेशन के लिए रवाना हुए हैं.
इन कार्यक्रमों में शामिल होंगे पीएम मोदी
- 10:30 – वन्दे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों का लोकार्पण कार्यक्रम, रानी कमलापति स्टेशन, भोपाल
- 11:15 – मेरा बूथ सबसे मजबूत कार्यक्रम, मोतीलाल नेहरू स्टेडियम, भोपाल
- 01:10 – प्रधानमंत्री मोदी का प्रस्थान
- 10:01 AM, 27-JUN-2023
भोपाल पहुंचे पीएम मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वायुसेना के विमान से राजा भोज एयरपोर्ट पहुंच गए हैं. एयरपोर्ट पर राज्यपाल मंगूभाई पटेल और सीएम शिवराज ने उनका स्वागत किया. इस दौरान अन्य मंत्री भी मौजूद रहे.
इस मौके पर सीएम चौहान ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का मध्यप्रदेश की धरती पर पधार रहे हैं. वंदे भारत ट्रेनों की सौगात दे रहे हैं. उनका आगमन मध्यप्रदेश के सौभाग्य सूर्य का उदय है. उनका मध्यप्रदेश की धरती पर बहुत बहुत स्वागत, आगमन और अभिनंदन है.
- 09:32 AM, 27-JUN-2023
भारी बारिश के चलते रोड शो कैंसिल
पीएम मोदी भोपाल में रोड शो करने वाले थे, लेकिन बीते दिनों से जारी बारिश के चलते पूर्वानुमान को देखते हुए पीएम का भोपाल में रोड शो और शहडोल का दौरा स्थगित कर दिया गया है. भोपाल में राजभवन से पुलिस कंट्रोल रूम तक मोदी के प्रस्तावित रोड शो को खराब मौसम के चलते स्थगित कर दिया गया है. बता दें, दो महीने में यह दूसरा मौका है, जब प्रधानमंत्री का रोड शो भोपाल में रद्द हुआ है.
- 09:28 AM, 27-JUN-2023
आज इन रास्तों पर जाने से बचें
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भोपाल दौरे को लेकर यातायात पुलिस ने मंगलवार दोपहर दो बजे तक रानी कमलापति स्टेशन और लाल परेड ग्रांउड के आसपास यातायात व्यवस्था परिवर्तित की है. प्रधानमंत्री सुबह 9:50 बजे भोपाल पहुंचने वाले हैं, जिसके चलते कई रास्तों पर प्रवेश प्रतिबंधित किया गया है.
सुबह 7 बजे से 12 बजे तक भारी वाहन, व्यावसायिक वाहन एवं अनुमति प्राप्त वाहनों को बागसेवनिया थाने से मानसरोवर तिराहा व बोर्ड ऑफिस चौराहे से बागसेवनिया थाना तिराहा तक आवागमन प्रतिबंधित रहेगा.
सुबह 8 बजे से दोपहर 2 बजे तक रोशनपुरा चौराहा से पुराने पुलिस कंट्रोल रूम तिराहे और भारत टॉकीज से कंट्रोल रूम तिराहे तक वाहनों का प्रवेश बंद रहेगा.
मिसरोद की तरफ से आने वाहन बागसेनिया तिराहा से अरविंद विहार कॉलोनी रोड का प्रयोग कर एम्स, आरआरएल, हबीबगंज नाका होकर आवागमन करेंगे.
रोशनपुरा चौराहा से पोलिटेक्निक, कमला पार्क, रेतघाट, वीआईपी रोड, लालघाटी, गांधी नगर तिराहा मार्ग पूरी तरह प्रतिबंधित रहेंगे.
पॉलिटेक्निक से गांधी पार्क तिराहा तक आवागमन पर ट्रैफिक पूरी तरह से प्रतिबंधित रहेगा.
रानी कमलापति स्टेशन पर सभी तैयारियां पूर्ण
पीएम मोदी कुछ ही देर में राजधानी के रानी कमलापति रेलवे स्टेशन पर पहुंचने वाले हैं, जहां से वह वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों को रवाना करेंगे. पीएम मोदी के दौरे को लेकर स्टेशन पर सारी तैयारियां की जा चुकी हैं. दोनो वंदे भारत ट्रेने प्लेटफार्म नंबर एक और दो पर खड़ी हैं. पीएम की सुरक्षा के भी व्यापक इतंजाम किए गए हैं. पीएम मोदी इससे पहले रानी कमलापति स्टेशन से नई दिल्ली तक जाने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाकर रवाना कर चुके हैं. वहीं, रानी कमलापति रेलवे स्टेशन का लोकार्पण भी पीएम मोदी ने ही किया था.
- 09:06 AM, 27-JUN-2023
भाजपा कार्यकर्ताओं को करेंगे संबोधित
मध्यप्रदेश में इस साल के अंत में विधानसभा चुनाव हैं. उस लिहाज से पीएम मोदी की दौरा बेहद खास है. प्रधानमंत्री भोपाल से आज चुनावी आगाज भी करेंगे. वह राजधानी भोपाल में आम चुनावों के मद्देनजर करोड़ों कार्यकर्ताओं को जीत का मंत्र देंगे. ‘मेरा बूथ, सबसे मजबूत’ अभियान के तहत 543 लोकसभाओं के 10 लाख और मध्यप्रदेश के 64100 बूथ के कार्यकर्ताओं को सुबह 11:45 बजे पीएम मोदी डिजिटली संबोधित करेंगे. इसके साथ ही पीएम मोदी सभी राज्यों के विधानसभा क्षेत्रों से आने वाले तीन हजार कार्यकर्ताओं से सीधा संवाद करेंगे.
- 07:58 AM, 27-JUN-2023
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज (मंगलवार) को मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल के एक दिवसीय दौरे पर हैं. पीएम मोदी रानी कमलापति रेलवे स्टेशन से एक साथ पांच वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे और देशवासियों को सौगात देंगे. प्रधानमंत्री सुबह 10:30 बजे रानी कमलापति रेलवे स्टेशन पहुंचेंगे.
प्रधानमंत्री भोपाल (रानी कमलापति)- इंदौर वंदे भारत एक्सप्रेस, भोपाल (रानी कमलापति)-जबलपुर वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे, वहीं रांची-पटना वंदे भारत एक्सप्रेस, धारवाड़-बेंगलुरु वंदे भारत एक्सप्रेस, गोवा (मडगांव)-मुंबई वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को वर्चुअली हरी झंडी दिखाएंगे. गोवा, बिहार और झारखंड को पहली बार वंदे भारत ट्रेन कनेक्टिविटी मिलेगी. यह रेलगाड़ियां यात्रियों को विश्व स्तरीय अनुभव प्रदान करेंगी और पर्यटन को बढ़ावा देंगी.