Electric Vehicle: सिर्फ 78 दिनों में हुई 2.78 लाख से ज्यादा ईवी की बिक्री, जमकर खरीद रहे इलेक्ट्रिक वाहन

भारत में इलेक्ट्रिक वाहनों की बिक्री में लगातार इजाफा हो रहा है। केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी की ओर से संसद में इस बात की जानकारी दी गई है कि जनवरी 2023 से लेकर 19 मार्च के बीच देशभर में लाखों की संख्या में ईवी की बिक्री हुई है। हम इस खबर में आपको बता रहे हैं कि देशभर में अब तक कितने इलेक्ट्रिक वाहनों की बिक्री हो चुकी है और पिछले सालों में ईवी की कितनी बिक्री हुई थी।

बढ़ रही बिक्री
केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी की ओर से संसद में इस बात की जानकारी दी गई है कि देश में जनवरी से लेकर मार्च महीने तक कितने इलेक्ट्रिक वाहनों की बिक्री हुई है। सरकार की ओर से दिए गए इन आंकड़ों के मुताबिक देश में लगातार इलेक्ट्रिक वाहनों की बिक्री में इजाफा हो रहा है।

कितनी हुई बिक्री
केंद्रीय मंत्री के मुताबिक एक जनवरी 2023 से 19 मार्च 2023 तक भारत में 278976 यूनिट इलेक्ट्रिक वाहनों की बिक्री हो चुकी है। इन आंकड़ों में तेलंगाना और लक्ष्यद्वीप के आंकड़ें शामिल नहीं हैं। ऐसे में अगर इन राज्यों में हुई बिक्री को भी जोड़ लिया जाएगा तो यह संख्या और ज्यादा हो जाएगी।

किस साल में कितनी बिक्री
सरकार की ओर से संसद में दी जानकारी के मुताबिक साल 2020 में 124026 वाहनों का रजिस्ट्रेशन हुआ था। वहीं साल 2021 के दौरान यह संख्या बढ़कर 329808 हो गई थी। साल 2022 के दौरान सबसे ज्यादा बढ़ोतरी दर्ज की गई और इस दौरान देशभर में कुल 1020679 वाहनों का रजिस्ट्रेशन किया गया। वहीं इस साल के 78 दिनों में ही 2.78 लाख से ज्यादा वाहनों का रजिस्ट्रेशन किया जा चुका है।

चार्जिंग स्टेशन भी बढ़ रहे
देशभर में जिस तरह से इलेक्ट्रिक वाहनों की संख्या में बढ़ोतरी हो रही है उसी अनुपात में इलेक्ट्रिक वाहनों को चार्ज करने के लिए चार्जिंग स्टेशन की संख्या भी बढ़ रही है। फेम स्कीम के दूसरे चरण के तहत सरकार की ओर से पांच साल की अवधि के दौरान 10 हजार करोड़ रुपये की सहायता को लागू किया गया। इस दौरान भारी उद्योग मंत्रालय की ओर से 25 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों 68 शहरों में 2877 इलेक्ट्रिक वाहनों चार्जिंग स्टेशन को मंजूरी दी गई है। फेम के दूसरे चरण में ही सरकार की ओर से नौ एक्सप्रेस-वे और 16 हाइवे पर भी 1576 चार्जिंग स्टेशंस को लगाने की मंजूरी दी गई है।

  • Related Posts

    रायपुर : उद्योग मंत्री के प्रयासों से कोरबा में बिछेगा सड़कों का जाल, बजट में सौगातों की बौछार

    रायपुर कोरबा शहर समेत जिले को विकसित बनाने के क्रम में वाणिज्य, उद्योग एवं श्रम मंत्री लखन लाल देवांगन के सशक्त प्रयासों से 150 से अधिक सड़क परियोजना, सिंचाई परियोजना,…

    जिले में शांति समिति की बैठक 9 मार्च को, होली और रमजान पर सौहार्द बनाए रखने पर होगा मंथन

    जिले में शांति समिति की बैठक 9 मार्च को, होली और रमजान पर सौहार्द बनाए रखने पर होगा मंथन प्रशासन ने सभी संबंधित लोगों से निर्धारित तिथि व समय पर…