
महिला प्रीमियर लीग का फाइनल मुकाबला देखने के लिए क्रिकेट जगत के कई दिग्गज मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम पहुंचे। टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा और क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर ने भी स्टेडियम में पहुंचकर यह मैच देखा। ये दोनों दिग्गज मुंबई इंडियंस की महिला टीम को सपोर्ट करने पहुंचे थे। इन दोनों के साथ मुंबई इंडियंस की पुरुषों की पूरी टीम भी थी। ईशान किशन और सूर्यकुमार यादव ने भी स्टेडियम में अपनी टीम को सपोर्ट किया।
मुंबई की कप्तान हरमनप्रीत कौर इस मुकाबले में टॉस नहीं जीत सकीं और उनकी टीम को पहले गेंदबाजी करनी पड़ी। हालांकि, हरमनप्रीत इससे बेहद खुश नजर आईं और पहले गेंदबाजी करते हुए उनकी टीम ने शानदार प्रदर्शन किया। मुंबई ने दिल्ली की टीम को सिर्फ 131 रन पर समेट दिया। दिल्ली के नौ विकेट 79 रन पर गिर गए थे, लेकिन आखिरी विकेट के लिए शिखा पांडे और राधा यादव ने 52 रन की नाबाद साझेदारी कर अपनी टीम को 131 रन तक पहुंचाया।
मुंबई को सपोर्ट करने के लिए पहुंचे पुरुष क्रिकेट खिलाड़ियों के वीडियो महिला प्रीमियर लीग के सोशल मीडिया हैंडल से भी शेयर किए। मुंबई की टीम आईपीएल 2022 की अंक तालिका में आखिरी स्थान पर रही थी। इस सीजन में यह टीम पुराने प्रदर्शन को भूलकर नई शुरुआत करना चाहेगी और छठी बार खिताब जीतने की कोशिश करेगी। हालांकि, मुंबई के लिए यह आसान नहीं होगा। मुंबई इंडियंस के स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह पीठ की सर्जरी के चलते पूरे टूर्नामेंट से बाहर हो चुके हैं। वहीं, टीम के दो सबसे अहम खिलाड़ी ईशान किशन और सूर्यकुमार यादव खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं।