
मिले जुले ग्लोबल संकेतों के बीच घरेलू शेयर बाजार में उतार चढ़ाव देखने को मिला है. आज के कारोबार में सेंसेक्स और निफ्टी दोनों इंडेक्स की शुरूआत मजबूती के साथ हुई, लेकिन अंत में दोनों कमजोर बंद हुए. सेंसेक्स ऊपरी स्तरों से 336 अंक टूटकर बंद हुआ. जबकि निफ्टी 16950 के करीब आ गया है. ग्लनोबल संकेतों की बात करें तो सोमवार को अमेरिकी बाजार बढ़त पर बंद हुए. हालांकि आज एशियाई बाजारों में मिक्स्ड ट्रेंड रहा है. फिलहाल सेंसेक्स में 40 अंकों की कमजोरी रही है और यह 57614 के लेवल पर बंद हुआ है. जबकि निफ्टी 34 अंक टूटकर 16052 के लेवल पर बंद हुआ है. आज के कारोबार में मिक्स्ड ट्रेंड देखने को मिला है. बैंक, फाइनेंशियल शेयरों में कुछ खरीदारी रही. जबकि निफ्टी पर ऑटो, आईटी, रियल्टी और मेटल इंडेक्स लाल निशान में बंद हुए हैं. आज के कारोबार में हैवीवेट शेयरों में बिकवाली देखने को मिल रही है. सेंसेक्स 30 के 11 शेयर हरे निशान में और 19 लाल निशान में बंद हुए हैं. आज के टॉप गेनर्स में INDUSINDBK, HDFCBANK, ICICIBANK, NTPC, RIL, HDFC शामिल रहे हैं. जबकि टॉप लूजर्स में TECHM, TATAMOTORS, Airtel, Wipro, HCL Tech, Bajaj Finance शामिल हैं.