मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान हाउस में कन्यापूजन और कन्याभोज, मुख्यमंत्री ने खुद परोसा भोजन, साधना सिंह ने दिए उपहार

रामनवमी पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और उनकी पत्नी श्रीमती साधना सिंह ने सीएम हाउस में कन्या पूजन किया और कन्याओं को भोज कराया। सीएम हाउस में इस दिन कन्याभोज में 9 कन्याओं का तिलक लगाकर पूजन किया और अपने हाथ से खाना परोसा। साधना सिंह ने भी बच्चियों को अपने हाथ से खाना खिलाया। इस अवसर पर बच्चियों को उपहार भी दिये गए।

मुख्यमंत्री ने कहा कि ‘कन्या पूजन का यह दिन ऊर्जा से भर देता है। लाड़लियों के चेहरे पर खिलखिलाती मुस्कुराहट ही माँ का आशीर्वाद बन जाती है। मैया मेरी लाडलियों और प्रदेश पर अपनी कृपा और आशीर्वाद सदैव बनाए रखना, यही प्रार्थना करता हूं। जय माँ अम्बे!’ इसी के साथ उन्होने प्रदेशवासियों को रामनवमी की शुभकामनाएं देते हुए कहा ‘भये प्रगट कृपाला दीनदयाला कौसल्या हितकारी। हरषित महतारी मुनि मन हारी अद्भुत रूप बिचारी॥ भगवान श्री राम की कृपा सब पर बनी रहे; हर घर में प्रेम, सौहार्द, मर्यादा और संस्कार के पुष्प पल्लवित हों, सबका जीवन सानंद व्यतीत हो,यही कामना करता हूं।’

  • Related Posts

    केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान से मिले माइक्रोसॉफ्ट के को&फाउंडर बिल गेट्स

    भोपाल/ नई दिल्ली  केंद्रीय कृषि एवं ग्रामीण विकास मंत्री शिवराज सिंह चौहान (Union Minister Shivraj Singh Chauhan) ने माइक्रोसॉफ्ट के को-फाउंडर तथा गेट्स फाउंडेशन के सह-संस्थापक बिल गेट्स (Bill Gates)…

    चीता गामिनी और उसके 4 शावकों को कूनो नेशनल पार्क के खुले जंगल में छोड़ा गया.

     श्योपुर भारत की महत्वाकांक्षी चीता संरक्षण परियोजना के तहत सोमवार को मध्य प्रदेश के कूनो नेशनल पार्क (KNP) में एक और बड़ा कदम उठाया गया. दक्षिण अफ्रीकी मादा चीता गामिनी…