Chhindwara News: सौसर के घोटी ग्राम में सिलेंडर फटने से घर में लगी आग, विवाहिता की झुलसने से हुई मौत

सौसर के ग्राम घोटी में सोमवार रात एक घर में सिलेंडर ब्लास्ट हो गया. सिलेंडर फटने से घर में आग लग गई, इस दौरान खाना बना रही विवाहिता की झुलसने से मौत हो गई.

सौसर के कान्हान क्षेत्र के ग्राम घोटी में सोमवार की रात करीब 10 बजे सिलेंडर में लीकेज होने से फट गया, जिसकी चपेट में आकर एक विवाहिता की मौत हो गई. हादसे के बाद पूरा घर धू-धूकर जलने लगा. प्राथमिक जानकारी के मुताबिक घटना के समय महिला निरंजना झाड़े खाना बना रही थी. तभी सिलेंडर से गैस रिसाव हो गया और आगजनी की घटना घट गई. सिलेंडर से भड़की आग से खाना बना रही निरंजना झाड़े बुरी तरह झुलस गई, जिससे उसकी मौत हो गई. 

 

आगजनी की घटना से पूरे क्षेत्र में हड़कंप मच गया. जैसे सिलेंडर ब्लास्ट हुआ उसके साथ ही मकान में आग लग गई. आग इतनी भयानक थी कि देखते ही देखते पूरे मकान में आग फैल गई, ऐसे में आसपास के लोगों की मदद से दमकल को बुलाया गया. वहीं, कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया.

  • Related Posts

    सीएम मोहन यादव रंगपंचमी पर करीला धाम जाएंगे, अनोखे मेले में पहुंचते हैं लाखों श्रद्धालु

    अशोकनगर देश के एकमात्र सीता माता मंदिर में 18 मार्च से 20 मार्च तक रंगपंचमी मेला लगा है। इस मेले में हर साल लाखों श्रद्धालु पहुंचते हैं। ये मंदिर एमपी…

    कलेक्टर ने जनसुनवाई में नागरिकों की सुनी समस्याएं, 59 आवेदन पत्रों में की गई सुनवाई

    अनूपपुर  कलेक्टर श्री हर्षल पंचोली ने मंगलवार को कलेक्ट्रेट स्थित नर्मदा सभागार में आयोजित जनसुनवाई कार्यक्रम में नागरिकों की समस्याएं सुनी। उन्होंने उपस्थित अधिकारियों को नागरिकों की समस्याओं के निराकरण…