मध्य प्रदेश : सीएम शिवराज सिंह चौहान से क्यों पिछड़ गए हैं ज्योतिरादित्य सिंधिया, सर्वे में हुआ खुलासा

मध्य प्रदेश विधानसभा के चुनाव इसी साल होने हैं. इसके लिए राज्य के प्रमुख राजनीतिक दलों ने अपनी तैयारियां तेज कर दी हैं. राज्य में बीजेपी जहां अपनी सरकार को बनाए रखने की कोशिशों में जुटी है, वहीं कांग्रेस एक बार फिर मध्य प्रदेश की सत्ता पर काबिज होने के लिए जी तोड़ कोशिश कर रही है. इस बीच एबीपी न्यूज़ और सी वोटर ने मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव को लेकर एक बड़ा सर्वे कराया है. सर्वे में एमपी विधानसभा चुनाव में बीजेपी के चेहरे को लेकर किए गए सवाल के नतीजे चौकाने वाले रहे हैं.

सर्वे में शामिल लोगों ने क्या राय दी

सर्वे में शामिल लोगों से मध्य प्रदेश को लेकर सवाल किया गया कि बीजेपी को मध्य प्रदेश में किसके चेहरे पर चुनाव लड़ना चाहिए. इस सवाल के जवाब में 37 फीसदी लोगों ने कहा कि बीजेपी को पीएम नरेंद्र मोदी के चेहरे पर ही चुनाव लड़ना चाहिए. वहीं 24 फीसदी लोगों की राय थी कि बीजेपी को सीएम शिवराज सिंह चौहान के चेहरे पर चुनाव लड़ना चाहिए.वहीं 20 फीसदी लोगों की राय थी कि विधानसभा चुनाव में बीजेपी को ज्योतिरादित्य सिंधिया को अपना चेहरा बनाना चाहिए. वहीं 19 फीसदी ने पता नहीं के रूप में जवाब दिया.

बीजेपी को मध्य प्रदेश में किसके चेहरे पर लड़ना चाहिए?

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी-37 फीसदी
सीएम शिवराज सिंह चौहान-24 फीसदी
ज्योतिरादित्य सिंधिया-20 फीसदी
पता नहीं-19 फीसदी
मध्य प्रदेश का सत्ता संघर्ष

मध्य प्रदेश में इस साल के अंत में विधानसभा चुनाव होने हैं. माना जा रहा है कि बीजेपी मध्य प्रदेश के चुनाव में सीएम शिवराज सिंह चौहान के चेहरे पर ही चुनाव लड़ेगी. वो पिछले करीब 20 साल से प्रदेश के मुख्यमंत्री हैं. चौहान ने अपनी तैयारियां भी तेज कर दी हैं. मध्य प्रदेश में इस बार बीजेपी को कांग्रेस से कड़ी टक्कर मिल रही है. कांग्रेस राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के चेहरे पर चुनाव लड़ रही है.

  • Related Posts

    मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र और छत्तीसगढ़ पुलिस नक्सलवाद को खत्म करने के लिए मिलकर रणनीति बनाएंगी

    भोपाल  केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने अगले वर्ष तक देश से नक्सलवाद की समस्या को समाप्त करने का लक्ष्य रखा है। नक्सली मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र और छत्तीसगढ़ को एक…

    30 मार्च से चैत्र नवरात्र की होगी शुरुआत, रेवती नक्षत्र से आरंभ साधना 5 गुना शुभ फल प्रदान करेगी माँ

    उज्जैन चैत्र शुक्ल प्रतिपदा पर 30 मार्च को देवी आराधना का पर्व चैत्र नवरात्र का आरंभ होगा। तिथि मतांतर से इस बार नवरात्र आठ दिन के रहेंगे। खास बात यह…