मनोरंजन की दुनिया से जुड़ी चर्चित हस्तियां, एकसुर में बोलीं-पीएम मोदी को जिताएंगे

मनोरंजन की दुनिया से जुड़ी चर्चित हस्तियों ने रविवार को भाजपा मुख्यालय में जमा हो कर पीएम नरेंद्र मोदी और भाजपा के प्रति अपना समर्थन व्यक्त किया। ‘सेलिब्रिटीज विद मोदी’ कार्यक्रम के तहत पार्टी मुख्यालय में जमा हुई चर्चित हस्तियों ने पीएम मोदी को वक्त की जरूरत बताते हुए कहा कि बतौर पीएम मोदी को एक और मौका दिये जाने की जरूरत है। इस दौरान उपस्थित विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने मनोरंजन जगत से जुड़ी हस्तियों को भारत का सांस्कृतिक राजदूत बताया।

सेलिब्रिटीज विद मोदी कार्यक्रम में मनोरंजन जगत से जुड़ी चर्चित हस्तियों में शामिल बोनी कपूर, जया प्रदा, पूनम ढिल्लों, सपना चौधरी, पहलवान खली, मनोज जोशी, मालिनी अवस्थी, बाबुल सुप्रियो, गजेंद्र चौहान ने शिरकत की। इस दौरान सुषमा स्वराज ने कहा कि मनोरंजन की दुनिया से जुड़ी ये हस्तियां भारत के सांस्कृतिक राजदूत हैं। इन हस्तियों ने दुनिया भर में भारत की संस्कृति का प्रचार प्रसार किया है। उन्होंने इन हस्तियों की ओर से मिले समर्थन के प्रति आभार व्यक्त किया। इस दौरान पार्टी के संगठन महासचिव रामलाल, महासचिव अरुण सिंह भी उपस्थित थे।

इस दौरान सपना चौधरी ने कहा कि भले ही वह चुनाव नहीं लड़ रहीं, मगर भाजपा के उम्मीदवार चाहेंगे तो किसी भी जगह वह प्रचार के लिए तैयार हैं। पूनम ने कहा कि पहली बार किसी प्रधानमंत्री ने इस तरह के कार्यक्रम के जरिए मनोरंजन की दुनिया के लोगों से सीधा संवाद किया है।

  • Related Posts

    ईडी ने आरजीपीवी के पूर्व कुलपति की संपत्ति कुर्क की

    भोपाल  मध्यप्रदेश के शिक्षण जगत में  बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया गया। धनशोधन मामलों की जांच एजेंसी प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने राजीव गांधी प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय (आरजीपीवी) के पूर्व कुलपति और…

    जबलपुर की धरा पर आध्यात्मिक चेतना का आलोक, मानवता और युवा ऊर्जा का दिव्य संगम

    भोपाल सतगुरु माता सुदीक्षा जी महाराज एवं सत्कार योग्य निरंकारी राजपिता रमित जी की पावन छत्रछाया में 23 मार्च, 2025 को जबलपुर के गुलशन ग्रीन एवं रक्षा फार्म के पीछे,…