CM शिवराज करेंगे ‘मुख्‍यमंत्री सीखो-कमाओ योजना’ की शुरुआत, युवा बनेंगे आत्‍मनिर्भर, खास है यह स्‍कीम

CM शिवराज करेंगे ‘मुख्‍यमंत्री सीखो-कमाओ योजना’ की शुरुआत, युवा बनेंगे आत्‍मनिर्भर, खास है यह स्‍कीम
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आज ‘मुख्‍यमंत्री सीखो-कमाओ योजना’ का शुभारंभ करने जा रहे है. (फोटो-न्यूज18)मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आज ‘मुख्‍यमंत्री सीखो-कमाओ योजना’ का शुभारंभ करने जा रहे है. (फोटो-न्यूज18)
मध्य प्रदेश सरकार युवाओं को लर्न एंड अर्न का सुनहरा अवसर देने जा रही है. आज से प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री …अधिक पढ़ें

भोपाल. युवा शक्ति किसी भी प्रदेश के समग्र विकास में महत्वपूर्ण भागीदार होती है. मध्यप्रदेश के युवाओं को आगे बढ़ने के बेहतर अवसर देने राज्य सरकार द्वारा निरंतर प्रयास किए जा रहे हैं. युवाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व में प्रदेश में चल रहे अनेक प्रयासों में एक अनूठा कदम और जुड़ने जा रहा है. मुख्यमंत्री मंगलवार को भोपाल के रविन्द्र भवन से मुख्यमंत्री सीखो-कमाओ योजना में पोर्टल पर प्रशिक्षणार्थियों के पंजीयन का शुभारंभ करेंगे. कार्यक्रम में मुख्यमंत्री युवाओं से संवाद भी करेंगे, जिसका सभी जिला मुख्यालयों पर लाइव प्रसारण भी किया जाएगा. प्रदेश के युवा अपने मनपसंद विषय में पात्रता अनुसार पोर्टल पर पंजीयन करा सकेंगे.

सूबे के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने युवाओं के हितों और मध्यप्रदेश के सामाजिक और आर्थिक विकास में उनकी भागीदारी सुनिश्चित करने के उद्देश्य से कई कदम उठाए हैं. इसी क्रम में मध्यप्रदेश सरकार ने अपनी युवा नीति को आगे बढ़ाते हुए ‘ लर्न एंड अर्न ‘की तर्ज पर नई ‘मुख्‍यमंत्री सीखो-कमाओ योजना’ तैयार की है. योजना अंतर्गत प्रशिक्षण लेने वाले युवाओं को उद्योग उन्मुख नई तकनीक और प्रक्रियाओं में दक्षता लाने के लिए प्रशिक्षित किया जाएगा, जिससे युवाओं को सहजता से रोजगार प्राप्त हो सकेगा. इस योजना के तहत प्रदेश के 18 से 29 वर्ष के शिक्षित युवाओं को विभिन्न क्षेत्रों में कार्यरत प्रतिष्ठित कंपनियों में प्रशिक्षण का अवसर मिलेगा. प्रशिक्षण के दौरान युवाओं को प्रतिमाह 8 हजार से लेकर 10 हजार रुपए तक का स्टाइपेंड भी दिया जाएगा.

  • Related Posts

    आज रंगपंचमी के साथ इंदौर की विश्व प्रसिद्ध गेर की शुरुआत होगी, स्पेशल हाथी 150 फीट दूर तक सबको भिगोएगा

    इंदौर  रंगों के त्योहार को पूरे जोर-शोर से मनाने बनाने के लिए इंदौर नगर निगम ने पूरी तैयारी कर ली हैं. इस बार इंदौर की गेर में आकर्षक झांकियां भी…

    अब एमपी में फैल रही ये जानलेवा बीमारी, कई मरीज वेंटिलेटर पर

    इंदौर  छह माह पहले पुणे में सामने आई गुइलैन-बैरे सिंड्रोम बीमारी(Guillain-Barré Syndrome) के लक्षण वाले मरीज इंदौर में भी मिल रहे हैं। एमवायएच की मेडिसिन विभाग ओपीडी की न्यूरोलॉजी यूनिट…