मध्य प्रदेश तीर्थ दर्शन योजना

मध्यप्रदेश के ऐसे वरिष्ठ नागरिक जिनकी उम्र 60 वर्ष से अधिक हो चुकी है और वह तीर्थ यात्रा करना चाहते हैं। उन्हें सरकार द्वारा शुरू की गई “मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना” (MP Teerth Darshan Yojana) से काफी खुशी मिलेगी। राज्य के ऐसे बुजुर्ग जो तीर्थ यात्रा करने का सपना देख रहे थे। परंतु आर्थिक अभाव के चलते वह सपना पूरा नहीं कर पा रहे थे। अब उन्हें सरकार द्वारा तीर्थ दर्शन योजना के अंतर्गत नि:शुल्क एक तीर्थ की यात्रा करवाई जाएगी। योजना अंतर्गत 60 वर्ष से अधिक उम्र के बुजुर्ग पुरुष एवं महिलाएं निशुल्क यात्रा कर सकेगी। इसी के साथ तीर्थ यात्रा करने वाले यात्रियों को विभिन्न प्रकार की सुविधाएं जैसे कि खाने-पीने की सामग्री, रुकने की व्यवस्था आदि भी निःशुल्क उपलब्ध करवाई जाएगी।

आइए जानते हैं मध्य प्रदेश तीर्थ दर्शन योजना के अंतर्गत आवेदन कैसे किया जाएगा? सरकार द्वारा कौन से बुजुर्गों को प्राथमिकता दी गई है? सरकार द्वारा यात्रा के दौरान किन सुविधाओं को निशुल्क रखेगी ? तथा कौन सी सुविधाओं का यात्री को भुगतान करना होगा? यात्रा संबंधी संपूर्ण विवरण विधिवत जानने के लिए नीचे दी गई जानकारी को ध्यानपूर्वक पढ़ें।

Related Posts

इंदौर में मेट्रो के भूमिगत रूट पर इन स्थानों पर तैयार होंगे स्टेशन, एयरपोर्ट से रीगल तक चलेगी अंडरग्राउंड मेट्रो

इंदौर इंदौर शहर में एयरपोर्ट से रीगल तिराहे तक मेट्रो का 8.9 किमी का भूमिगत हिस्सा हिंदुस्तान कंस्ट्रक्शन कंपनी-टाटा प्रोजेक्ट लि.(एचसीसी-टीपीएल) का संयुक्त उपक्रम तैयार करेगा। इस हिस्से में कंपनी…

जबलपुर में होगी टी&72 टैंक की ओवरहॉलिंग, एक पखवाड़े में आएंगे दो टी&72 टैंक

जबलपुर निगमीकरण के बाद आयुध निर्माणियों में नए डिफेंस प्रोडक्ट के निर्माण को लेकर तेजी आई है। शहर की चारों निर्माणियां भी इसमें आगे हैं। टी-72 टैंक प्रोजेक्ट इसमें सबसे…