वर्ल्ड कप 2023 में अश्विन, जडेजा नहीं बल्कि यह स्पिनर साबित होगा टीम इंडिया के लिए सबसे अहम, सौरव गांगुली की भविष्यवाणी

अक्टूबर-नवंबर में भारत में वनडे विश्व कप (World Cup 2023) खेला जाने वाला है. विश्व कप में भारतीय टीम क्या होगी, इसको लेकर अभी से कयास लगने शुरू हो गए हैं. वहीं, अब भारत के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) ने एक ऐसे स्पिनर का नाम लिया है जो इस बार के विश्व कप में धमाल मचा सकता है. गांगुली ने बीसीसीआई से अपील भी की है. स्टार स्पोर्ट्स के कार्यक्रम में बात करते हुए गांगुली ने कहा कि, “भले ही हमारे पास अश्विन और जडेजा जैसे शानदार स्पिनर हैं लेकिन मुझे लगता है कि इस बार भारत को विश्व कप जीतना है तो युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) को टीम में जरूर शामिल करना होगा. वो भारत के कंडीशन में कमाल की गेंदबाजी कर सकते हैं.”

अदाणी समूह ने क्रिकेट विश्व कप 2023 में टीम इंडिया को समर्थन देने के लिए शुरू किया ‘जीतेंगे हम’ अभियान
अदाणी समूह ने क्रिकेट विश्व कप 2023 में टीम इंडिया को समर्थन देने के लिए शुरू किया ‘जीतेंगे हम’ अभियान
पूर्व कप्तान ने अपनी बात आगे रखते हुए कहा कि, ” रवि बिश्नोई और कुलदीप याद हैं लेकिन युजवेंद्र चहल के लिए देखा गया है कि किसी तरह से वो बड़े टूर्नामेंट से चूक जाते हैं. वह छोटे प्रारूपों में बेहद निरंतर प्रदर्शन करते हैं, चाहे वह 20 ओवर का हो या 50 ओवर का. उस पर नजर रखना जरूरी है.” गांगुली ने अपनी बात रखते हुए कहा कि, “बीसीसीआई को उनको लेकर सतर्क रहना होगा, वह भारतीय टीम के लिए कमाल कर सकते हैं, उनको लेकर सही रणनीति बनानी होगी.”

बता दें कि भारत में विश्व कप का आगाज 5 अक्टूबर से होने वाला है. भारत अपना विश्व कप अभियान 8 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शुरू करेगा, और चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबला 15 अक्टूबर को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेलेगा. पिछले 10 साल से भारतीय टीम आईसीसी का टूर्नामेंट नहीं जीत पाई है. ऐसे में इस बार क्या भारतीय टीम अपने घर पर विश्व विजेता बन पाएगी. विश्व कप 2023 का फाइनल 19 नवंबर को अहमदाबाद में खेला जाएगा.

  • Related Posts

    बीपीएल में फ्रेंचाइजी की ओर से फीस का भुगतान न होने से विदेशी खिलाड़ी हो रहे परेशान

    BPL: बांग्लादेश प्रीमियर लीग (BPL) में कई दिनों से दरबार राजशाही के खिलाड़ियों के साथ फीस को लेकर समस्या चल रही है. टीम ने इस सीजन में अभी तक कई…

    अभिषेक शर्मा की विस्फोटक बल्लेबाजी पर मेंटर युवराज सिंह ने क्या कहा?

    Yuvraj Singh: युवा स्टार अभिषेक शर्मा के ऑलराउंड प्रदर्शन की बदौलत भारत ने रविवार को इंग्लैंड को पांचवें और आखिरी T20 में 150 रन से हरा दिया। मुंबई के वानखेड़े…