MP News: आगर की बेटी हेमलता का नाम इंडिया बुक रिकार्ड में दर्ज, मालवी भाषा में लिखी किताब ‘आज को ग्यान’

MP News: उज्जैन संभाग का नाम एक बार फिर रोशन हुआ है. आगर की बेटी हेमलता शर्मा का नाम इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड में दर्ज हुआ है. उन्होंने मालवी भाषा में आज को ग्यान नामक किताब लिखी है.

मालवी सुविचारों की प्रथम पुस्तक ‘आज को ग्यान मालवी सुविचार’\ जिसमें अधिकतम मालवी सुविचार सम्मिलित हैं कि लेखिका आगर-मालवा में जन्मी और इंदौर मे कार्यरत हेमलता शर्मा भोली बेन का नाम भारत सरकार की कीर्तिमान मानक पुस्तिका इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज किया गया है.

हेमलता शर्मा भोली बेन बताती हैं कि इस पुस्तक के नाम कई रिकॉर्ड बने हैं. यह पुस्तक मालवी सुविचारों पर प्रथम पुस्तक है. मालवी लोकभाषा के इतिहास में ऐसी कोई पुस्तक आज तक नहीं आई. लंदन पार्लियामेंट में सर्वप्रथम प्रकाश में आने वाली यह प्रथम पुस्तक भी है, जिसे लंदन ईलिंग के सांसद वीरेंद्र शर्मा, भारतीय उच्चायोग के दीपक चौधरी और लंदन की काउंसलर जकिया जुबैरी और कथा यूके के तेजेन्द्र शर्मा ने सराहा.

यह पुस्तक इस मायने में भी विशिष्ट है कि मध्यप्रदेश के संस्कृति विभाग से संबंध साहित्य अकादमी के निदेशक डॉ विकास दवे ने इसकी समीक्षा लिखी है. अब यह भारत सरकार के इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में भी दर्ज हो गई है.

  • Related Posts

    मुख्यमंत्री डॉ. यादव से विश्व विख्यात बिजनेस कंसलटेंट डॉ. रामचरण ने भेंट की

    भोपाल मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव से विश्व विख्यात बिजनेस कंसलटेंट, लेखक तथा वक्ता डॉ. रामचरण ने समत्व भवन (मुख्यमंत्री निवास) में सौजन्य भेंट की। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने डॉ. रामचरण…

    खजुराहो में सीजन में पहली बार पारा 41.4 डिग्री दर्ज किया गया, आज से थोड़ी राहत

    भोपाल/ खजुराहो मध्य प्रदेश में मार्च महीने में ही गर्मी के तेवर देखने को मिल रहे हैं। प्रदेश का तापमान 41 डिग्री के पार पहुंच गया है। छतरपुर के खजुराहो…