World Cup 2023: 15 अक्टूबर को नहीं खेला जाएगा भारत-पाकिस्तान मैच

World Cup 2023: 15 अक्टूबर को नहीं खेला जाएगा भारत-पाकिस्तान मैच, बदली महामुकाबले की तारीख, इस वजह से किया बदलाव 15 अक्टूबर को खेला जाना था मैच नवरात्रि के चलते बदली गई तारीख! 14 अक्टूबर को हो सकता है मैच डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। भारत की मेजबानी में होने वाले वनडे वर्ल्ड कप में सबसे बड़ा मैच भारत और पाकिस्तान के बीच खेला जाएगा। अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले जाने वाला यह मैच 15 अक्टूबर में खेला जाना था। लेकिन इस बीच खबर आ रही है कि इस महामुकाबले की तारीख बदली जा सकती है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक नई तारीख का ऐलान जल्द ही किया जाएगा। वहीं एक अन्य रिपोर्ट में भारत-पाकिस्तान मैच की नई तारीख भी सामने आ गई है। जिसके मुताबिक, अब यह मुकाबला 15 अक्टूबर की जगह 14 अक्टूबर को खेला जाएगा। मीडिया रिपोर्ट में बीसीसीआई से जुड़े एक सूत्र के हवाले से बताया गया कहा गया है कि, 15 अक्टूबर को नवरात्रि के चलते वनडे वर्ल्डकप में भारत-पाकिस्तान मैच की तारीख बदल दी गई है, अब यह मैच 15 को नहीं बल्कि 14 अक्टूबर को खेला जाएगा। नवरात्री के पहले दिन को देखते हुए सुरक्षा एजेंसियों ने बीसीसीआई को तारीख बदलने के लिए सचेत किया था। बता दें कि 15 अक्टूबर को नवरात्रि का पहला दिन पड़ रहा है। हालांकि अभी आईसीसी या बीसीसीआई की तरह से इस पर कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है।

  • Related Posts

    RCB के कप्तान के सवाल पर टीम का बड़ा बयान, क्या विराट कोहली वापस करेंगे कमान?

    Virat Kohli: टीम इंडिया के खिलाड़ी इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के बाद चैंपियंस ट्रॉफी में नजर आएंगे. इसके बाद भारतीय खिलाड़ी IPL 2025 में देखने को मिलेंगे. इस T-20…

    भारत&इंग्लैंड पहला वनडे 6 फरवरी को नागपुर में, पिच की कैसी होगी चुनौती?

    IND vs ENG: भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की T20 सीरीज के बाद अब वनडे सीरीज खेली जाएगी। इस सीरीज के लिए टीम इंडिया पूरी तरह से तैयार…