लाबुशेन के साथ मस्ती करते देखे कोहली…डांस किया

मैक्सवेल को गले भी लगाया, रोहित का गोली-शॉर्ट हाथ में फंसा तो हैरान हुए मैक्सवेल; मोमेंट्स
भारत-ऑस्ट्रेलिया वनडे सीरीज का आखिरी मुकाबला कई रोमांचक मोमेंट्स से भरा रहा। कोहली की लाबुशेन के साथ मस्ती और डांस हो या फिर ग्लेन मैक्सवेल को गले लगाना या रोहित के गोली जैसे तेज शॉर्ट के अचानक एक हाथ में चिपकने पर मैक्सवेल का हैरानी भरा एक्सप्रेशन। इन लम्हों को देखकर फैंस रोमांचक हो उठे।

हालांकि, भारत सीरीज के आखिरी मुकाबले में टीम इंडिया को 66 रनों की शिकस्त झेलनी पड़ी। टीम ने सीरीज 2-1 से जीती। राजकोट में बुधवार को ऑस्ट्रेलियाई टीम ने टॉस जीता और पहले बैटिंग का फैसला किया। मेहमान टीम ने 50 ओवर में 7 विकेट पर 352 रन बनाए। जवाब में टीम इंडिया 49.4 ओवर में 286 रन पर ऑलआउट हो गई।

इस खबर में हम ऐसे ही मोमेंट्स के बारे में जानेंगे…

बुमराह ने सिग्नेचर यॉर्कर से मैक्सवेल को बोल्ड किया
भारत के स्टार बॉलर जसप्रीत बुमराह 38वां ओवर फेंकने आए, बुमराह ने ओवर की शुरुआत में मैक्सवेल और मार्नस लाबुशेन को धीमी गेंदों से परेशान किया।

इसके बाद उन्होंने माइंड गेम खेला और एक तेज यॉर्कर फेंकी। 142 किमी प्रति घंटे की स्पीड इस सिग्नेचर यॉर्कर पर मैक्सवेल बैट ही नहीं लगा सके और बोल्ड हो गए। उन्होंने 7 बॉल पर 5 रन बनाए।
स्टार्क ने छोड़ा रोहित का कैच
भारतीय पारी में ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क ने रोहित शर्मा का कैच ड्रॉप कर दिया। 10वें ओवर में कैमरून ग्रीन गेंदबाजी कर रहे थे। तीसरी बॉल शॉर्ट पिच थी। रोहित ने हुक किया, लेकिन टाइमिंग सही नहीं थी। बॉल थर्ड मैन की ओर गई, जहां स्टार्क फील्डिंग कर रहे थे। वो कैच जज नहीं कर सके और डाइव लगाने के बावजूद कैच ड्रॉप कर दिया।

रोहित के बुलट जैसे तेज शॉर्ट से बचने मैक्सवेल ने हाथ लगाया और बॉल फंस गई
21वें ओवर में ग्लेन मैक्सवेल गेंदबाजी कर रहे थे। ओवर की आखिरी बॉल पर रोहित शर्मा ने बॉलर की दिशा में गोली जैसा तेज शॉर्ट खेला। मैक्सवेल ने बॉल से खुद को बचाने के लिए एक हाथ लगाया और बॉल हाथ से चिपक गई और रोहित कैच आउट हो गए। इस कैच पर तो खुद मैक्सवेल को यकीन नहीं हुआ था।

कोहली ने लाबुशेन के साथ की मस्ती
ऑस्ट्रेलिया की पारी के दौरान विराट कोहली ने ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज मार्नस लबुशेन के सामने डांस किया। ऑस्ट्रेलियाई पारी के दौरान ड्रिंक्स ब्रेक हुआ। इस दौरान स्टीव स्मिथ ने गर्मी से परेशान होकर कुर्सी मंगाई और उस पर बैठ गए। स्मिथ ने चेहरे पर आइस पैक लगाया और एनर्जी ड्रिंक ली। इस दौरान उनके साथ लाबुशेन क्रीज पर थे, तभी कोहली लाबुशेन के सामने जाकर डांस करने लगे। दोनों के बीच बातचीत के दौरान लाबुशेन हंसते नजर आए।

  • Related Posts

    बीपीएल में फ्रेंचाइजी की ओर से फीस का भुगतान न होने से विदेशी खिलाड़ी हो रहे परेशान

    BPL: बांग्लादेश प्रीमियर लीग (BPL) में कई दिनों से दरबार राजशाही के खिलाड़ियों के साथ फीस को लेकर समस्या चल रही है. टीम ने इस सीजन में अभी तक कई…

    अभिषेक शर्मा की विस्फोटक बल्लेबाजी पर मेंटर युवराज सिंह ने क्या कहा?

    Yuvraj Singh: युवा स्टार अभिषेक शर्मा के ऑलराउंड प्रदर्शन की बदौलत भारत ने रविवार को इंग्लैंड को पांचवें और आखिरी T20 में 150 रन से हरा दिया। मुंबई के वानखेड़े…