MP में 15 से 17 अक्टूबर तक हल्की बारिश:ग्वालियर, चंबल, भोपाल-उज्जैन संभाग में असर रहेगा; रीवा-सागर भी भीगेंगे

वेस्टर्न डिस्टरबेंस (पश्चिमी विक्षोप) के एक्टिव होने से मध्यप्रदेश में एक बार फिर से मौसम बदलेगा। 15 से 17 अक्टूबर को प्रदेश के ग्वालियर, चंबल, भोपाल, उज्जैन, रीवा और सागर संभाग के जिलों में हल्की बारिश हो सकती है। इस सिस्टम के गुजरने के बाद प्रदेश में ठंड का असर फिर से बढ़ेगा। दिन और रात के टेम्प्रेचर में गिरावट होगी। इधर, तेज गर्मी की वजह से भोपाल में 7 साल का रिकॉर्ड टूट गया। शुक्रवार को दिन का टेम्प्रेचर 36.7 डिग्री पहुंच गया।प्रदेश के उत्तरी क्षेत्र के मध्य में हवा के उपरी भाग में चक्रवात अभी भी मौजूद है। मानसून द्रोणिका भी उत्तर प्रदेश से होकर गुजर रही है। मौसम विज्ञानियों के मुताबिक इन  के असर से बुधवार-गुरुवार को शहडोल, रीवा, सागर, ग्वालियर, चंबल संभाग के जिलों में अधिकांश स्थानों पर बारिश होने की संभावना है। इसके अतिरिक्त भोपाल, नर्मदापुरम, इंदौर, उज्जैन संभाग के जिलों में कहीं-कहीं बौछारें पड़ सकती हैं।

उधर, पिछले 24 घंटे के दौरान बुधवार सुबह साढ़े आठ बजे तक शिवपुरी में 94.2, टीकमगढ़ में 58, गुना में 24.2, नौगांव 19.8, ग्वालियर में 11.9, दतिया में 11.8,खजुराहो में 7.6, पचमढ़ी में पांच, खंडवा में चार, सीधी में 2.8, रीवा में 2.6,रतलाम में दो, मलाजखंड में 0.6, इंदौर, उज्जैन एवं बैतूल में 0.4, धार और भोपाल में 0.2 मिलीमीटर वर्षा हुई। नर्मदापुरम, सागर में बूंदाबांदी हुई।

 

  • Related Posts

    अधिकारियों-कर्मचारियों को दिया ई-आफिस प्रणाली का प्रशिक्षण

    भोपाल शासन द्वारा समस्त शासकीय विभागों में ई-आफिस प्रणाली को लागू किया जाना है। ई-आफिस का प्रशिक्षण निरंतर जिला ई-गवर्नेंस सोसाइटी अंतर्गत निर्मित ई-दक्ष केंद्र भोपाल में दिया जा रहा…

    5वीं और 8वीं बोर्ड पेटर्न परीक्षाओं के परिणाम घोषित, कक्षा 5वीं में 92.70 एवं 8वीं में 90.02 प्रतिशत विद्यार्थी उत्‍तीर्ण

    भोपाल   प्रदेश में स्‍कूल शिक्षा विभाग द्वारा आयोजित कक्षा 5वीं और 8वीं की बोर्ड पैटर्न परीक्षाओं का परिणाम शुक्रवार को जारी किया गया। राज्‍य शिक्षा केन्‍द्र संचालक श्री हरजिंदर…