भारत vs पाकिस्तान मैच अपडेट्स:दोनों टीमें होटल से स्टेडियम के लिए रवाना; सचिन-अनुष्का अहमदाबाद पहुंचे

वनडे वर्ल्ड कप 2023 में भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला आज दोपहर 2 बजे से खेला जाएगा। इस मुकाबले के लिए भारत और पाकिस्तान की टीम होटल से स्टेडियम के लिए रवाना हो चुकी हैं। टीम इंडिया अहमदाबाद के नर्मदा होटल और पाक टीम हयात होटल में ठहरी है।

इससे पहले, टीम इंडिया के पूर्व खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर अहमदाबाद पहुंच गए हैं। सचिन के अलावा दिनेश कार्तिक और अनुष्का शर्मा भी शनिवार (14 अक्टूबर), यानी आज सुबह पहुंचे।

भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला आज दोपहर 2 बजे से खेला जाएगा। मैच की शुरुआत अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में दोपहर 2:00 बजे से होगी। टॉस आधे घंटे पहले यानी दोपहर 1:30 बजे होगा।

सचिन तेंदुलकर ICC क्रिकेट वर्ल्‍ड कप के ग्‍लोबल ऐंबैस्डर
सचिन तेंदुलकर आज सुबह अहमदाबाद पहुंच गए हैं। सचिन को ICC वर्ल्ड कप 2023 का ग्‍लोबल ब्रांड ऐंबैस्डर बनाया गया है। 3 अक्टूबर को इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने सचिन को वनडे क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 का ब्रांड ऐंबैस्डर नियुक्त किया। 16 नवंबर 2013 को सचिन ने क्रिकेट मैच से संन्‍यास ले लिया था।

अनुष्का शर्मा भी आज सुबह अहमदाबाद पहुंचीं
टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली की पत्नी अनुष्का शर्मा 14 अक्टूबर की सुबह अहमदाबाद एयरपोर्ट पहुंचीं। अनुष्का आज मैच में टीम को सपोट करती नजर आएंगी। अनुष्का को कड़ी सुरक्षा के बीच एयरपोर्ट से बाहर निकलते देखा गया।

नरेंद्र मोदी स्टेडियम में परफॉर्म करेंगे अरिजीत सिंह
सिंगर अरिजीत सिंह भी अहमदाबाद पहुंच चुके हैं। अरिजीत सुखविंदर सिंह और शंकर महादेवन आज भारत-पाकिस्तान मैच से पहले नरेंद्र मोदी स्टेडियम में परफॉर्म करेंगे।

  • Related Posts

    विराट कोहली के पास सचिन तेंदुलकर का वर्ल्ड रिकॉर्ड तोड़ने का सुनहरा मौका, 94 रन दूर

    Virat Kohli: भारत और इंग्लैंड के बीच वनडे सीरीज का पहला मैच 6 फरवरी को खेला जाएगा. भारतीय टीम तीन वनडे मैचों की सीरीज खेलेगी. वनडे सीरीज में भारत के…

    बीपीएल में फ्रेंचाइजी की ओर से फीस का भुगतान न होने से विदेशी खिलाड़ी हो रहे परेशान

    BPL: बांग्लादेश प्रीमियर लीग (BPL) में कई दिनों से दरबार राजशाही के खिलाड़ियों के साथ फीस को लेकर समस्या चल रही है. टीम ने इस सीजन में अभी तक कई…