Ratlam News: एक करोड़ की अवैध शराब से भरे दो कन्टेनर जब्त, दो आरोपी गिरफ्तार

Ratlam News: रतलाम की बिलपांक पुलिस ने एक करोड़ की कीमत की शराब से भरे दो कंटेनर जब्त किए हैं. दो आरोपियों को भी गिरफ्तार किया गया है. शराब को मुंबई से यूपी लेकर जाया जा रहा था.

विधानसभा चुनाव के चलते जिलेभर में की जा रही सर्चिंग और वाहनों की तलाशी के दौरान सोमवार को बिलपांक पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी. बिलपांक पुलिस ने लगभग एक करोड़ रुपये की अवैध शराब लेकर जा रहे दो कन्टेनरों को जब्त किया. इस मामले में दो आरोपियों को भी गिरफ्तार किया गया है.

जानकारी के अनुसार बिलपांक पुलिस ने रुटीन वाहन चैकिंग के दौरान दो कन्टेनरों की तलाशी ली, तो पता चला कि इन कन्टेनरों में लगभग ग्यारह सौ पेटी शराब भरी हुई थी. कन्टेनर चालकों से शराब के दस्तावेज मांगे जाने पर वे कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे पाए. प्रारंभिक पूछताछ में कन्टेनरों के चालकों ने अपने नाम सतीश जाट और भगवान जाट बताए हैं. दोनों ही रोहतक (हरियाणा) के रहने वाले हैं. चालकों ने बताया कि ये शराब वे मुंबई से उत्तर प्रदेश ले जा रहे थे. शराब के परिवहन से सम्बन्धित दस्तावेज नहीं होने के चलते पुलिस ने दोनों वाहन चालकों को गिरफ्तार करते हुए अवैध शराब और कन्टेनरों को जब्त कर लिया है.
  • Related Posts

    अमृत स्टेशन योजना के तहत विदिशा एवं साँची रेलवे स्टेशनों का होगा कायाकल्प, बनेगें देश के आधुनिक स्टेशन

     विदिशा / साँची विदिशा एवं साँची रेलवे स्टेशनों का अधिकारियों ने निरीक्षण किया। ये दोनों स्टेशन “अमृत स्टेशन योजना” के तहत पुनर्विकास के अंतर्गत हैं, और इस निरीक्षण का उद्देश्य…

    प्रयागराज महाकुंभ में रेलवे ने दोगुनी संख्या में यात्री ट्रेनों का संचालन किया, जिससे श्रद्धालुओं सहायता मिली

    जबलपुर  प्रयागराज महाकुंभ के दौरान पश्चिम मध्य रेलवे (पमरे) ने भारी यात्री दबाव के मध्य ट्रेनों को निर्धारित समय पर संचालित करने जोर दिया। इस समयबद्धता से रेलपथ पर अतिरिक्त…