भारतीय टीम ने वनडे वर्ल्ड कप 2023 में अभी तक 6 मुकाबले खेले हैं और सभी में जीत हासिल की है। 2 नवंबर को टीम इंडिया का सामना श्रीलंका से मुंबई के वानखेड़े मैदान पर होगा।
ऐसी हो सकती है ओपनिंग जोड़ी
भारत के लिए वनडे वर्ल्ड कप 2023 में कप्तान रोहित शर्मा ने धमाकेदार प्रदर्शन किया है। उन्होंने अफगानिस्तान के खिलाफ बेहतरीन शतक लगाया था। उन्होंने अभी तक वनडे वर्ल्ड कप 2023 के 6 मैचों में 398 रन बनाए हैं। वहीं, दूसरी तरफ अभी तक शुभमन गिल अपने नाम के अनुरूप प्रदर्शन नहीं कर पाए हैं। उन्होंने मौजूदा वर्ल्ड कप में सिर्फ एक ही अर्धशतक लगाया है। लेकिन श्रीलंका के खिलाफ मैच में इन दोनों की ही जोड़ी मैदान पर उतरती हुई दिखाई दे सकती है। तीसरे नंबर पर सुपरस्टार बल्लेबाज विराट कोहली का उतरना तय है। कोहली ने नंबर तीन पर भारतीय टीम को कई बड़े मैच जिताए हैं। मौजूदा वर्ल्ड कप के 6 मैचों में उन्होंने 354 रन बनाए हैं।
अय्यर को मिल सकता है मौका
चौथे नंबर पर श्रेयस अय्यर को मौका मिल सकता है। अय्यर को वनडे वर्ल्ड कप में अभी तक शॉर्ट गेंदों के खिलाफ परेशानी का सामना करना पड़ा है। लेकिन प्रैक्टिस सेशन में होने इन गेंदों का खूब खेला है। विकेटकीपर की जिम्मेदारी केएल राहुल को सौंपी जा सकती है। राहुल को जब भी मौका मिला है उन्होंने प्रदर्शन से भारतीय टीम को मुकाबला जिताया है। स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या इस मैच के लिए भी उपलब्ध नहीं हैं ऐसे में सूर्यकुमार यादव को चांस मिल सकता है। सूर्या ने इंग्लैंड के खिलाफ 49 रनों की बेहतरीन पारी खेली थी।
गेंदबाजी में बदलाव होना मुश्किल!
तेज गेंदबाजी आक्रमण की अगुवाई जसप्रीत बुमराह करते हुए नजर आएंगे। उनका साथ देने के लिए मोहम्मद शमी को मौका मिल सकता है। दोनों खिलाड़ियों ने अभी तक बेहतरीन प्रदर्शन किया है। शमी ने पिछले दो मैचों में 9 विकेट अपने नाम किए हैं। तीसरे फास्ट बॉलर के तौर पर मोहम्मद सिराज को चांस मिल सकता है। स्पिन विभाग की जिम्मेदारी रवींद्र जडेजा और कुलदीप यादव को सौंपी जा सकती है।
श्रीलंका के खिलाफ भारतीय टीम की संभावित प्लेइंग इलेवन:
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, सूर्यकुमार यादव, मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह, रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव।