
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी शनिवार को रतलाम आएंगे
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की 4 नवंबर को सैलाना रोड पर बंजली क्षेत्र में होने वाली चुनावी सभा के लिए तीन हिस्सों में बड़ा डोम बनाने का कार्य तेजी से किया जा रहा है। सुरक्षा व्यवस्था के लिए बाहर से भी दल पहुंचना शुरू हो गए है। उज्जैन जोन के आइजी संतोष कुमार सिंह ने भी रतलाम पहुंचकर सुरक्षा व्यवस्थाओं को लेकर बैठक ली। उधर भाजपा में संगठन स्तर पर चल रही तैयारियों को लेकर केंद्रीय मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर गुरुवार शाम रतलाम पहुंचे और सभास्थल पर निरीक्षण किया।
60 सदस्यीय एसएफ का दल रतलाम पहुंचा
प्रधानमंत्री के दौरे को लेकर सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध किए जाएंगे। जिले के पुलिस अधिकारी व जवान तो सुरक्षा व्यवस्था में तैनात रहेंगे। आसपास के जिलों से भी रिजर्व दल बुलाए गए हैं। उज्जैन से 60 सदस्यीय एसएफ का दल रतलाम पहुंच गया है। आचार संहिता लगने के बाद विभिन्न मार्गों व जिले की सीमाओं पर चेकिंग पाइंट पर भी सतर्कता बढ़ा दी गई है। वाहनों के साथ होटलों व लाजों की भी चेकिंग की जा रही है।