
डिंडौल जिले के बजाग जनपद मुख्यालय के गांधी चौक में सभा स्थल को लेकर कांग्रेस प्रत्याशी ओमकार मरकाम के समर्थक निर्दलीय प्रत्याशी रुद्रेश परस्ते और उनके समर्थकों से भिड़ गए. दोनों में जमकर मारपीट हुई. पुलिस ने दोनों पक्षों की शिकायत पर केस दर्ज कर लिया है.
मध्यप्रदेश के डिंडौरी जिले में कांग्रेस प्रत्याशी सर्मथक और निर्दलीय प्रत्याशी के समर्थक आपस में भिड़ गए. दोनों तरफ से लात-घूसे चले. बाद में पुलिस ने मोर्चा संभाला. पुलिस ने दोनों पक्षों की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया है. झगड़ा सभास्थल को लेकर हुआ है.
कांग्रेस बोली हमारी सभा स्थल पर कर रहे थे सभा
कांग्रेस प्रत्याशी ने कांग्रेस की सभा स्थल पर सभा करने और निर्दलीय प्रत्याशी के समर्थकों पर हिंसक होने का आरोप लगाया तो वहीं निर्दलीय प्रत्याशी ने उसी जगह अनुमति होने का दावा किया और चुनावी हार का डर बताया है. मामले में डिंडोरी कांग्रेस विधायक और प्रत्याशी ओमकार मरकाम ने कलेक्ट्रेट पहुंचकर अधिकारियों से शिकायत की कि निर्दलीय प्रत्याशी रुद्रेश परस्ते अपने समर्थकों के साथ हमारे मंच पर कार्यक्रम करने पहुंच गए. वहां हमारा टेंट लगा हुआ था. जब हमारे कार्यकर्ताओं ने जाकर पूछना चाहा कि किसकी अनुमति से यहां कार्यक्रम हो रहा है तो निर्दलीय प्रत्याशी के इशारे पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं पर हमला करवाया गया जो गलत है. प्रशासन से शिकायत की है. जांच होनी चाहिए.
निर्दलीय प्रत्याशी बोले कांग्रेस की बौखलाहट
निर्दलीय प्रत्याशी रुद्रेश परस्ते ने समर्थकों के साथ पहुंचकर थाने में शिकायत दर्ज करवाई कि प्रशासन द्वारा पंचायत भवन मैदान के पास आयोजन की अनुमति दी गई थी. हम समर्थकों के साथ वहां पहुंचे तो कांग्रेस कार्यकर्ता डीजे बजाने लगे और व्यवधान उत्पन्न करने लगे. कांग्रेस के लोगों को कुर्सी जाती दिख रही है, उसी की बौखलाहट है. इसलिए व्यवधान उत्पन्न कर रहे हैं. अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जगन्नाथ मरकाम ने बताया कि दोनों पक्षों की शिकायत पर आईपीसी की धारा 294, 323, 506, 147, 148 के तहत अपराध दर्ज किया गया. मामले की विवेचना की जा रही है. जांच के दौरान धाराएं बढ़ सकती हैं.